रमेश भट्ट - एडिटर& चीफ।स्वास्थ्य

कोरोना टीकाकरण को लेकर अधिकारी घर घर पहुँच कर रहे लोगों से टीकाकरण कराने की अपील।

कान्हा तिवारी✍️

बिलासपुर। रतनपुर मे कोटा एसडीएम तुलाराम भारव्दाज सहित नपा सीएमओ नपा अध्यक्ष सहित तहसीलदार की पूरी टीम रतनपुर के विभिन्न वार्डो मे घुम घुम कर लोगो को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करते हुए जनजागरूकता लाने की अपील की है इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए कोटा एसडीएम तुलाराम भारव्दाज ने बताया की कोरोना से बचाव के लिए सभी नागरिको को वैक्सीन लगवाना जरूरी है ।

लोग तरह तरह के नकारात्मक अफवाहो से दूर रहे व जागरूक बनते हुए वैक्सीन लगवाए कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए हम सब को वैक्सीनेशन के लिए तत्पर रहना होगा तभी हम अपना और अपने परिवार का बचाव कोरोना से कर पाएँगे एसडीएम के संग नगर पालिका सीएमओ नपा अध्यक्ष व तहसीलदार ने भी लोगो को प्रेरित कर वैक्सीन लगवाने की अपील की है रतनपुर के दुकानदारो को भी कोटा एसडीएम ने अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाकर व वैक्सीन प्रमाण पत्र लेने की अपील की है ताकी दुकान मे आने वाले ग्राहको को भी सतर्क व जागरूक किया जा सके कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने की अपील सभी अधिकारियो ने किया है इस अवसर पर कोटा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज रतनपुर तहसीलदार राजेंद्र भारत डॉ विजय चंदेल रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, वार्ड नंबर 12 पार्षद हकीम मोहम्मद सहित अन्य पार्षद गण एवं अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!