छत्तीसगढ़

हेल्पिंग हैंड्स क्लब एवं जागृति शाखा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया महा रक्तदान शिविर, 53 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान।

हेल्पिंग हैंड्स के अंकित अग्रवाल के प्लाजमा के कार्यों की हुई सराहना।

▪️महा रक्तदान शिविर में एसपी,एसडीओपी एवं जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर किया हौसला अफजाई।

बिलासपुर पायल लाठ ने सभी रक्तवीरो को दी बधाई

खरसिया/ स्व.जगन्नाथ अग्रवाल झाराडीह वाले की स्मृति में हेल्पिंग हेंड्स क्लब एवं मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के तत्वाधान में रविवार को सिविल अस्पताल खरसिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 53 यूनिट से अधिक ब्लड का संग्रह किया गया। इस अवसर पर 54 वर्षीय प्रफुल्ल देशमुख ने 34 वीं बार रक्तदान किया। वहीं खास बात रही कि बड़ी संख्या में युवाओं ने एवं महिलाओं ने भी रक्तदान किया।।

▪️ एसपी सिंह और एसडीओपी पटेल ने मुक्त कंठ से की प्रशंसा

उल्लेखनीय होगा कि पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुकी हेल्पिंग हैंड्स क्लब के युवाओं द्वारा संक्रमण काल के दौरान किए गए सराहनीय कार्यों का जिक्र करते हुए एसपी संतोष सिंह एवं एसडीओपी पीताम्बर पटेल ने मुक्तकंठ से उभरते युवा अंकित अग्रवाल सहित टीम की सराहना की।एसडीओपी पीताम्बर पटेल ने बताया कि अंकित अग्रवाल के माध्यम से एक बालको निवासी को उन्होंने प्लाजमा दिलवाया था जिनकी सारी उम्मीद ख़तम हो चुकी थी बचने कि वो आज स्वस्थ होकर घर में है । वहीं कहा कि जिस समय प्रदेश कठिनाइयों से जूझ रहा था, इन विषम परिस्थितियों के बीच युवाओं ने जगह-जगह स्टाल लगाकर प्रवासी मजदूरों की सहायता की। साथ ही 1200 से अधिक रिकॉर्ड स्तर पर प्लाज्मा डोनेट कर अनेकों की जान बचाने इन युवाओं ने दिन-रात एक कर दिए

आज के कार्यक्रम में थाना प्रभारी सुमत राम साहू ,चौकी प्रभारी नन्द किशोर गौतम,
नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष मनोज गबेल, कांग्रेस नेत्री नैना गबेल सभी का कोरोना वॉरियर के रूप में सम्मान समारोह में एक अभिनन्दन पत्र एवं वृक्ष पौधे, गुलाब देकर किया गया ।

समाजसेवा में हमेशा अग्रसर रहने वाली श्रीमती नर्मदा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया शिविर का शुभारंभ

▪️ इनके प्रयासों से सफल हुआ आयोजन

हेल्पिंग हैंड्स क्लब के संरक्षक अवधनारायण बंटी सोनी, डॉ विकास अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल,प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, अमित साहू, राकेश केसरवानी, लोकेश गर्ग, कान्हा बंसल, संस्कार अग्रवाल,चीनू शर्मा, छोटू शर्मा, नीलेश अग्रवाल, विन्नी सलूजा, सौरभ अग्रवाल,जीतू ठाकुर, यश अग्रवाल ने पूरी लगन से कार्यक्रम को सफल बनाया।। जागृति शाखा अध्यक्ष रजनी अग्रवाल झर्रा,सचिव आशा अग्रवाल,रजनी अग्रवाल, प्रीति गिरधर, सरिता अग्रवाल तथा लता अग्रवाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!