माँ काली के द्वार से हुआ वेंटिलेटर एम्बुलेंस का शुभारंभ,जिद को हकीकत में बदलने की ताकत-सुमित फाउंडेशन”जीवनदीप”
बिलासपुर स्वास्थ्य व समाजिक सरोकार को लेकर सदैव चिंतित रहनें वाले सुमित फाउंडशन की टीम के लिए एक और उपलब्धी,काफी मेहनत लगन व संघर्ष करने केे बाद बुधवार का दिन सुकून भरा रहा।उनकी जनसेवा को लेकर प्रतिपक्षित वेंटिलेटर एम्बुलेंस आखिरकार सुमित फाउंडेशन के पास आ ही गया। इस फाउंडेशन के रविन्द्र ने कहां की इतने कम समय में इसे लेना आसान नहीं था।पर अपनी टीम व सुमित फाउंडेशन को हमेशा सहयोग करने वाले आपसभी ने जो सहयोग दिया है उसका परिणाम आज आपके सामने है। गुरुवार से यह एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस आप सभी की सेवा में समर्पित कर रहे हैं।देश में कही भी जाने के लिए यह एम्बुलेंस सभी वर्ग के लिए उपलब्ध रहेगी।एक ख़ास वर्ग जो आर्थिक अभाव में मेडिकल सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. उनकी मदद करने पर ज्यादा फोकस होगा।डॉक्टर्स और एक्सपर्ट की सलाह पर कुछ जरुरी उपकरण जो जीवन रक्षा में बेहद उपयोगी है बाहर से मंगा कर अगले कुछ दिनों में लगा दिए जायेंगे।एक नयी शुरुआत के लिए सलाह मशविरा भी जारी है ताकि इस नए साथी का हम बेहतर इस्तेमाल कर सकें।इस दौरान रविन्द्र सिंह क्षत्रिय ने उन सभी दोस्तों और सहयोगियों को कहा की मेरा ढेर सारा प्यार और नमन है, जिन्होंने एक ज़िद को हकीकत में बदलने की ताकत दी।
द बिलासा टाईम्स