Uncategorizedछत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

अंग्रेजी शराब दुकान में मैनेजर व दलालों की मिलीभगत ऑनलाइन के नाम पर शराब प्रेमियों के जेब में डाल रहे डाका।

कोटा। बिलासपुर जिले के कोटा शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान में मैनेजर द्वारा कराया जा रहा आनलाईन शराब बिक्री में दलालों से दलाली,छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा शराब प्रेमियों के लिए भले ही अंग्रेजी शराब की ऑनलाइन डिलेवरी सेवा शुरू किया गया है।लेकिन इसमें भी कोरोना काल मे आपदा में अवसर का लाभः लेने अंग्रेजी शराब दुकान मैनेजर नहीं चूक रहा, आपको बता दे कि कोटा आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से ऐसे कई शराब प्रेमी हैं।जिन्हें ऑनलाइन पोर्टल से शराब ख़रीदी की जानकारी ही नहीं है।जो शराब दुकान तो आते हैं,नगद रकम लेकर लेकिन उन्हें शराब नहीं मिल पाता ,जिसका कोटा अंग्रेजी शराब दुकान मैनेजर एक अच्छा तरकीब निकाल कर शराब दुकान के सामने 3 से 4 ऑनलाइन करने के लिए दलालों को बैठा कर शराब प्रेमियों को बेचा जा रहा।आपको बता दें दलालों द्वारा ऑनलाइन पोर्टल से शराब बुकिंग करने के एवज में हर आर्डर (बुकिंग) में 100 से 200 रुपये का कमीशन लिया जा रहा,जिसमें बराबर हिस्से  रुपये शराब दुकान मैनेजर व   ऑनलाइन करने वाले दलालों का है। हर रोज पचासों अंग्रेजी शराब प्रेमी शराब दुकान आते हैं।जिसमें दलालों व मैनेजर द्वारा आपदा में अवसर का भरपूर लाभ ले रहे हैं।

 

इस पूरे मामले को लेकर बिलासपुर आबकारी विभाग अधिकारी धीरज कनौजिया से बात की गई तो उनका कहना था। इस प्रकार का कार्य ठीक नहीं है ।मैनेजर से बात कर कार्यवाही करने की बात कही गई है,। बहरहाल देखने वाली बात है कि आपदा में अवसर का लाभ लेने वाले मैनेजर व दलालों पर क्या कार्यवाही होती है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!