अन्य प्रदेशछत्तीसगढ़

बिलासपुर पहुंची महिला आयोग की नई अध्यक्ष,निराश,हताश महिलाओं की समस्याओं का निराकरण करना आयोग की पहली प्राथमिकता।

बिलासपुर महिला आयोग की नई अध्यक्ष किरणमयी नायक बिलासपुर पहुंची इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुई।साथ ही साथ रतनपुर महामाया दर्शन करके बिलासपुर पहुंची और पत्रकारों से चर्चा की।इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से महिलाओं से सम्बंधित विषयों पर वार्ता की।उन्होंने ने बताया कि पदभार ग्रहण करने के बाद वह लगातार बैठक लेकर पेंडिंग मामलों को हल करनें में जुटी हुई है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक वह दो सुनवाई कर चुकी है।और अगले माह इस संबंध में बिलासपुर में बैठक होनी है, और साथ ही साथ नई बॉडी का गठन किया जाना है,जिसके बाद आयोग अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर सकेगा। श्रीमती किरणमयी नायक ने कहा कि आयोग की मंशा निराश, हताश महिलाओं की समस्याओं का निराकरण करना है।दहेज प्रताड़ना जैसे मामले की शिकायत ज्यादातर आने की बात उन्होंने भी मानी। उन्होंने कहा कि शायद यही वजह है कि इस प्रकार के अपराध में केवल 3% मामलों में ही दोषियों को सजा मिलती है.उन्होंने कहा कि कई बार तो दहेज प्रताड़ना के मामले में फसाए गए पुरुष भी उनके पास आवेदन लेकर आते हैं, इसलिए उन्होंने सलाह दिया कि अगर इस तरह की शिकायत है तो परिवार की अन्य महिला सदस्य आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज करा सकती हैं।चर्चित पवन देव मामले में उन्होंने कहा कि 1 दिन पहले उन्हें पीड़ित आरक्षक का आवेदन मिला है। प्रथम दृष्टयाि उन्हें लगता है कि इस मामले में कानून का दुरुपयोग करते हुए स्टे लिया गया है और महिला आयोग को लगता है कि महिला आरक्षक के साथ दुष्कर्म हुआ है। इस मामले में उन्होंने जल्द ही कार्यवाही करने की बात कही है। 

#THEBILASATIMES

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!