टूलकिट पर घमासान,सिरगिट्टी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी दिया थाने मे धरना.
बिलासपुर छत्तीसगढ़ में टूल किट मामले को लेकर अब सियासत हावी हो गई है,एक तरफ जहां पूरा प्रदेश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है तो वहीं टूल किट मामले में बिलासपुर के सभी थाना के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के ऊपर हुए एफआईआर के विरोध में धरना प्रदर्शन किए।सिरगिट्टी के भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भी सोमवार को दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक प्रदर्शन किया गया इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किए।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन के दौरान मैं भी हूं रमन मुझे भी गिरफ्तार करो के नारे लगाए गए जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने में अपनी गिरफ्तारी भी देना चाहा लेकिन हुआ नहीं।धरना प्रदर्शन के दौरान मौके पर मौजूद तिफरा सिरगिट्टी मंडल अध्यक्ष बलराम देवांगन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा विपदा में भी अवसर तलाश किया जा रहा है।और इस कोरोना महामारी के समय में टूल किट तैयार कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पार्टी की छवि को पूरे विश्व में बदनाम करने की साजिश रची गई है।और कांग्रेस पार्टी का चेहरा उजागर होने के बाद कांग्रेसियों के द्वारा भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ऊपर एफ आई आर दर्ज किया गया है जिसके विरोध में बिलासपुर के सिरगिट्टी थाने के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।
द बिलासा टाईम्स