कोरोना न्यूज़बिलासपुर संभागस्वास्थ्य

वैक्सीनेशन को लेकर ग्राम पंचायत सिलपहरी के पंच जिगेश पटेल ने की आमजनों से अपील.. 

बिलासपुर कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर है जिसे लेकर प्रदेश मे लॉकडाउन प्रशासन द्वारा कर दी गई है।कोरोना के लगातार मिलते हैं मामले को लेकर जहां जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पहले से ही चिंतित नजर आ रहा है तो इसे लेकर अब जनप्रतिनिधि भी चिंतित नजर आ रहे हैं.दरअसल छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर से लगे हुए ग्राम पंचायत सिलपहरी के पंच जिगेश पटेल ने 18+ एवं 45 वर्ष के ऊपर को दूसरा डोज वैक्सीनेशन के लिए लोगों से अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि इसपर घबराए नहीं और ना ही किसी के अफवाहों मे ना आयें।इस दौरान वहीं पुरे पंचायत के सभी पंच व प्रतिनिधियों ने भी टीका लगवाएं साथ ही आम जनता को टीका लगवाने को भी कहा।आस पास के पंचायत में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है तो वहीं अब जनप्रतिनिधियों ने भी जनता से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है।

THE BILASA TIMES

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!