बिलासपुर शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी सरल सहज मृदुभाषी बिल्डर मोहम्मद हबीब खान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर शुभाकांक्षी एवं आम लोगों से जन साधारण अपील करते हुए कहा की कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है और लोगों को ज्यादा संख्या में संक्रमित कर रहा है।इसलिए आप सभी अपनें घरों में रहें।और शासन प्रशासन के नियमों को पालन करतें हुए उसे अमल करें। देश के तमाम डाक्टर व वैज्ञानिकों की टीम सरकार के साथ मिलकर इस महामारी को जल्द नियंत्रित करनें के लिए दिन रात जुटें हुए हैं।उम्मीद है कि बहुत ही जल्द इस पर हमारा देश नियंत्रण पा सकता है। बस हम सभी आमजनों को धैर्य रखनें की जरूरत है। साथ ही सभी लोग वैक्सीनेशन जरूर करायें साथ ही अब जल्द द18 वर्ष के उपर के लोगों को भी ये टीका लगेगा तो निश्चिंत होकर इसमें भी भाग लेवें। अगर लोग टेस्ट में पाजिटिव आ भी जा रहें हैं तो डरे नही कोरोना से लड़े।घबराये बिल्कुल नहीं।पॉजिटिव की संख्या बढ़ी है तो कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या भी कम नही है।लगातार ठीक होंने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। इसलिए सावधान भी रहें सतर्क रहें।और शासन की गाइडलाइन को पालन करें।तो निश्चित ही ये महामारी फैलने से बहुत जल्द निजात मिल पायेगी।वही मोहम्मद हबीब ने इस लाकडाउन के समय कहा की आपके आस पास जो आम जनमानस लाक डाउन के चलते आर्थिक तंगी में किसी तरह जीवन रक्षा को मजबूर है तथा विवशता वस घर की राशन खरीदने इलाज कराने में सक्षम नहीं है, तो हबीब ने निवेदन करते हुए कहा कि आप ऐसे लोगों के लिए थोड़ा थोड़ा मदद कीजिये।ताकि आपके सुक्ष्म सहयोग से समाज का एक एक अनमोल लोगों को सहयोग मिल पायेगा।बता दें कि मोहम्मद हबीब जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के मंत्री हनीफ खान के बड़े भाई व शफीक खान के छोटे भाई है।इन तीनों भाईयों के द्वारा लगातार समाजिक सरोकार जैसे क्षेत्रों में बिना फोटोजनीक हुए। गरीब ज़रूरतमंदों को भोजन बटवाना उनकी मदद करना जैसे कार्यो को लेकर सक्रियता बनी रहती है।
The bilasa times