छत्तीसगढ़

चार किसानों के आँगन में रखी पलारी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग।

 

कोटा। बेलगहना पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत रतखण्डी में बीती दरमियान रात उस वक्त हड़कम्प मच गया जब अलग -अलग चार किसानों के आँगन में रखी पलारी में आग लग गई, ग्राम पंचायत रतखण्डी सरपंच मनोहर सिंह ध्रुव से मिली जानकारी के अनुसार बीती दरमियान रात लग भग 2 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा,उमेंद्र पटेल,घनश्याम पटेल ,रामझूल पटेल ,चुन्नूलाल पटेल, चार किसानो के आँगन,व बाड़ी में तकरीबन 20 एकड़ भूमि का धान मिसाई कर पलारी को जानवरों को खिलाने के लिए रखा गया था जिसे असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दिया गया,वहीँ जब आग लगी थी उस वक्त किसान अपने परिवार के साथ घर के अंदर सो रहे थे ,तभी आग की रोशनी व लपटें देखकर ,जब बाहर निकल कर देखे तब तक आग भयावाहाक रूप ले लिया था,जिससे किसानों के आँगन में रखे पलारी जल कर खाख हो गई,वहीँ जब सुबह तक आग की लपटें घर तक न पहुंचे जिसे देखते हुए सरपंच द्वारा दमकल टीम को फोन पर सूचना देकर बुलाया गया जहाँ मौके पर पहुंच कर धु,धू कर जल रही आग को मौके पर पहुंची दमकल द्वारा बुझाया गया, वही सूत्रों की मानें तो गाँव के ही कुछ असामाजिक शराब खोरी करने वाले युवकों ने ही किसानों के पलारी में आग लगाई है,

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!