छत्तीसगढ़समाजिकसंस्कृति

सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार यादव ने होली पर्व की क्षेत्रवासियों को दी,,शुभकामनाएं।

बिलासपुर सामाजिक कार्यकर्ता एवं महासचिव बिलासपुर संभाग यादव समाज तथा प्रदेश सचिव अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा छत्तीसगढ़ के जितेेेन्द्र यादव ने समस्त क्षेत्रवासियों को रंगो के पर्व होली की बधाई और शुभकामनाएं दी है श्री यादव ने इस अवसर पर सभी नागरिकों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की है होली का त्यौहार बड़े छोटे ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाकर सबको प्रेम आत्मीयता और समरसता के रंग में सराबोर कर देता है यह पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द्र को मजबूत करने का है यह त्यौहार हमें अपने भीतर अहंकार बुराइयों को भी दूर करने की भी प्रेरणा देता है होली का पर्व भारत की परंपरा का प्रमुख पर्व है और प्राचीन गौरवशाली परंपरा का उदाहरण है होली का पर्व हमें अधर्म सत्य और न्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देती है यह पर्व सभी के जीवन में खुशियों और उन्नति की सौगात लेकर आए इस अवसर पर क्षेत्र में सामाजिक समरसता धार्मिक सद्भाव और आपसी भाईचारे का जज्बा वर्ष पर्यंत कायम रहे ताकि क्षेत्र में शांति और सद्भावना का वातावरण बन सके श्री यादव ने क्षेत्रवासियों से सामाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्यावरण के अनुकूल होली मनाने की अपील की है उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सभी लोग के उत्साह और उमंग के इस त्यौहार के दौरान सभी जरूरी सावधानी बरतें मास्क पहने समाजिक दूरी बनाए रखें हाथों को सैनिटाइज करते रहे यह त्यौहार घर पर ही रह कर मनाना होगा और इसके प्रसार को रोकने के लिए हमें सभी को साथ चलकर कोरोना महामारी को देखते हुए आवश्यक जागरूकता और सावधानी को भी अवश्य बरतें साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग एवं मीडिया कोरोना के बचाव के लिए अपने अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं वह भी अपने आप को सुरक्षित रखते हुए कर्तव्यों का निर्वहन करें इसी सद्भावना के साथ समस्त क्षेत्रवासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

#द_बिलासा_टाईम्स

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!