बिलासपुर संभाग

महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार व गाली गलौच मारपीट छेड़खानी के संबंध मे तथाकथित पत्रकार का एसपी से शिकायत।

 

बिलासपुर। मस्तूरी मुख्यालय के ग्राम पंचायत गोड़ाडीह इन दिनों अखबार व सोशल मीडिया में सुर्खियों पर है। जहां पर एक तथाकथित सोशल मीडिया में लेख लिखने वाले युवक पर ग्राम गोडाडीह के ग्राम पंचायत के महिलाओं ने अभद्र व्यवहार व गाली गलौज एवं मारपीट और छेड़खानी के संबंध में एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज की है। ताजा मामला दिनांक 18/03/2021 को मनरेगा योजना के तहत प्राप्त शिकायत कि जाच के लिए जनपद कार्यालय मस्तूरी के अधिकारी पहुंचा था जॉच उपरांत वापस जा रहे थे उसी वक्त शिकायतकर्ता रूपचंद द्वारा अन्य स्थान पर बुलाकर गाली गलौच व अभद्र व्यवहार करते हुए वहाँ पर महिलाओं का काम नहीं है। करके असहनी गंदी गाली गलौच अपशब्दो का प्रयोग व हाथापाई करते हुए तुम लोगो को देख लुगां और महिला क्या कर लोगे कहते हुए अपना सीना ठोकते हुए सीना दिखा रहा था इसी बीच महिला द्वारा विरोध किया गया तो आरोप है कि उसी बीच युवक व उसके साथी द्वारा महिला से मारपीट शुरूकर दिया गया रूपचंद राय, सम्पत लहरे, अशोक भारद्वाज, निलकंठ दिनकर, पुकराम लहरे, पुनित बंजारे, जितेन्द दिनकर, ईश्वरी रॉय, रामाधार लहरे, योगेश घृतलहरे, देवराम रॉय, संतोष दिनकर,दिलिप ,दिपक बंजारे, तुषार ,विनय, मिलकर ग्राम के महिलाओं को अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज मारपीट छेड़खानी किया था जिसको ग्राम पंचायत की महिलाओं ने गुरुवार को एसपी कार्यालय जाकर उचित कार्यवाही करने के लिए लिखित में शिकायत दर्ज की ।ग्राम पंचायत गोड़ाडीह व ग्रामवासी के द्वारा आवश्यक कार्यवाही के एसपी कार्यालय बिलासपुर सहित पचपेड़ी थाना में न्याय के लिए महिलाओं द्वारा कडी से कडी कार्यवाही के लिए गुहार लगाया गया है व भविष्य में किसी भी प्रकार के अनहोनी ना हो इसके लिए गुहार लगाया गया ।

इसकी शिकयत थाना पचपेड़ी में 18 /03 / 2021 को 35 महिलाओं ने उपस्थित होकर हस्ताक्षर कर लिखित में शिकायत किया था साथ ही पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एवं थाना प्रभारी पचपेड़ी से निवेदन किया है कि नारी को अपमानीत करने वाले दुराचारीयो पर सक्त से सक्त कार्यवाही कर नारी शक्ति को न्याय दिलाने की लिखित में बात कही है महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले युवक के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की शिकायत दर्ज करवाई है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!