छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़, कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी बारिश और बिजली गिरने की दी चेतावनी।

छत्तीसगढ़।रायपुर, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने 20 मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश व बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। प्रदेश के बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, बिलासपुर, पेंड्रा रोड ,कोरबा, मुंगेली, कवर्धा और बेमेतरा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इस स्थिति के लिए तैयार रहने व सतर्कता बरतने कहा गया है। साथ ही मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों के लिए जिलेवार वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विज्ञानी चंद्रा ने बताया है कि प्रदेश में 18 मार्च को मध्य और उत्तर भाग में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। इसी तरह प्रदेश में 19 मार्च को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। साथ ही गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवा चलने की संभावना है। ओलावृष्टि मुख्य रूप से मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में ही होने की संभावना है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!