राजनीति

5 G है छतीसगढ़ का बजट कांग्रेस नेता संदीप शुक्ला।

 

बिलासपुर।कोटा , छतीसगढ़ की भुपेश सरकार द्वारा पेश किया गया बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित एवम लोककल्याणकारी है।
पूर्व जनपद अध्यक्ष सन्दीप शुक्ला ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि की भुपेश बघेल जी के केंद्र बिंदु में किसान रहते हैं और इसी पर बजट पारित किया गया है।
श्री शुक्ला ने कहा कि यह बजट 5 G बजट है अर्थात गांव,गरीब,गौ,गवर्नेंस, गठन पर आधारित है।
मुख्यतः इस बजट में गांव,गरीब ,गौपालन,एवम गवर्नेंस एवम चार बोर्ड का गठन किया जा रहा है जिससे छतीसगढ़ के विकास को गति मिलेगी।
कोरोना काल मे आर्थिक मंदी होने के बावजूद भी छत्तीसगढ़ का बाजार गुलजार रहा जिसका प्रमुख कारण किसानों को दिए जा रहे धान की कीमत थी।
बजट पर अमित गुप्ता,लाला निर्मलकर, गणेश कश्यप, अश्विनी उद्देश्य,रवि सिंह,उत्तम जायसवाल, लकी मिश्रा, शिवदत्त पांडेय,सुरेंद्र गुप्ता ने खुशी जाहिर की।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!