धर्मबिलासपुर संभागमध्य प्रदेशसंस्कृति

मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर को सुनेंगे शहर के संगीत प्रेमी।

बिलासपुर वायरलेस रेल्व कालोनी में आगामी 10 मार्च को शिव रात्रि के पावनअवसर पर होने वाले भव्य जगराता के कार्यक्रम के लिए श्री श्री श्री जयमहाकाल समिति ने बैठक किया।इस दौरान मुख्य संरक्षक तामेश कश्यप ने आयोजन के विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि हर वर्ष हर्षोल्लास से हमारे समिति के द्वारा जगराता का आयोजन किया जाता रहा है।परंतु इस वर्ष पहले सेे भी ज्यादा आकर्षक व मंत्रमुग्ध कर देने वाला आयोजन करने का निर्णय लिया है।

नगर के श्रोता व जनता को इस बार मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर केे कोकिल कंंठ के माध्यम से गीतों का श्रवण कर आनंद लेने। उन्हें बिलासपुर आगमन का आमंत्रण दिया गया है।साथ ही भजन के साथ साथ विशाल भण्डारा का भी आयोजन होगा।

बता दें कि शहर में श्री श्री जय महाकाल समिति एक ऐसा समिति है जो हर वर्ष अलग-अलग कलाकारों व जाने-माने भजन सम्राटों को आमंत्रित कर क्षेत्र की जनता को  गीत संगीत के माध्यम से आनंदित कर मंत्रमुग्ध कराने की भरपुर कोशिश करती है।इस बार इनकी समिति ने शहनाज अख्तर को बुलाने का निर्णय लिया है।आयोजन समिति की इस बैठक में पवन सिंह, वेद रात्रे,हितेश साहू, भूपेंद्र शर्मा, अभिलास गोतम, सुशान्त शर्मा, विशाल सिंह, राहुल महिलांगे, अंकित पाल, सोनू सिंह,मनीष यादव, करन तान्ती, टोनी, आकाश सोनी, अनिल उरोन, अरुण सागर, संजू पात्रे राहुल राय, रितेश ठाकुर,राज चौहान के साथ साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

#thebilasatimes

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!