Uncategorizedछत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभाग

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दिनांक 22 फरवरी 2021 से अतिरिक्त 13 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन ।

बिलासपुर– रेल यात्रियों की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के बिलासपुर-रायपुर-डोंगरगढ़ के मध्य से 12 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन दिनांक 12 फरवरी, 2021 से शुरू किया गया था । इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनो के मध्य अन्य 13 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन दिनांक 22 फरवरी, 2021 से शुरू किया जा रहा है।

क्लिक करके देखें गाड़ियों की लिस्ट  18.02.2021 Passenger special Train

इन गाड़ियों में :– (1) 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल (2) 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल (3) 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल (4) 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल (5) 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल (6) 08210/08208 बिलासपुर-गेवरा पैसेंजर स्पेशल (7) 08219 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस स्पेशल (8) 08815 रायपुर-केवटी डेमू पैसेंजर स्पेशल (9) 08816 केवटी-रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल (10) 08119 इतवारी-छिंदवाड़ा पैसेंजर स्पेशल एवं (11) 08120 छिंदवाड़ा-इतवारी पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 22 फरवरी’ 2021 से शुरू किया जा रहा है तथा (12) 08745 गेवरा रोड़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल व (13) 08220 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन दिनांक 23 फरवरी से किया जाएगा ।

#thebilasatimes

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!