छत्तीसगढ़

बसंत पंचमी पर मैराथन दौड़ का आयोजन।टॉप 20 में स्थान सुनिश्चित करने वाले खिलाड़ी हुए पुरस्कृत।

मनमोहन सिंह✍️

कोटा  जिला मुख्यालय बिलासपुर से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत पोड़ी में वन्डर बॉयज के तत्वावधान में पुरुष मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथियों ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही खेल आयोजनों से युवा पीढ़ी में बौद्धिक एवं शारीरिक विकास हो रहा है।4 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर रहे सुलेमान खान सहित 20 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
बसंत पंचमी के सु-अवसर पर युवाओ को आगे लाने व अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के नवयुवकों को आर्मी, पुलिस में जॉब मिल सके और शारीरिक और मानशिक रूप से फिट रखने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत पोंडी में राज्य स्तरीय पुरूष मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

दौड़ में कुल 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मैराथन दौड़ की शुरुआत सुबह 8:00 बजे ग्राम पंचायत चपोरा से प्रारंभ हुआ जो पोड़ी पर समाप्त हुई। जिसके बाद अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा आरती की गई। स्वागत उत्सव के पश्चात जनपद अध्यक्ष मनोहर राज एवं उपाध्यक्ष सुमन जायसवाल ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएंं देते हुए बताया कि अंचल की युवा पीढ़ी अब शिक्षा के साथ खेल कूद में भी आगे बढ़कर अपने भविष्य की नींव मजबूत कर रहे हैं। फिर हमें अनुशासन धैर्य और ईमानदारी केे भावना कि गुणों को सिखाता है। एक अच्छा खिलाड़ी हार और जीत की परवाह किए बगैर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के साथ खेलते हैं। शिक्षा हो या खेल सफलता पाने के लिए अनुशासित होकर नियमित अभ्यास करना जरूरी है। वही जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती संध्यारानी कुर्रे ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी खेल के क्षेत्र में बहुत मजबूत है।खेलो में रुचि कठिन परिस्थितियो का सामना करने के साथ शारीरिक एवं मानसिक तनाव से दूर रखती हैं।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धावक सुलेमान खान रतनपुर प्रथम को 10000 रु व ट्रॉफी , द्वितीय स्थान वाले धावक गेंद लाल गैंदलाल सिदार जोरा को 7000 रु व ट्रॉफी,ईश्वर प्रसाद सिन्हा टेकारी को तीसरे स्थान के लिये 5000 रु व ट्रॉफी , चौथे स्थान वाले धावक सुखसागर केवट रतनपुर को 3000 रु व 5 से 10 स्थान वाले धावक नीतीश कुमार बालोद पंचम, राजेश मरावी नागचुआ,नंदा चपोरा, रूपेश कश्यप रतनपुर, ब्रह्मा धीवर सेमरताल, कोमल श्रीवास पथरिया को 500 रु व 11वे से 20वे स्थान वाले धावक आकाश कुमार दरदा कोरबा, पीर मोहम्मद रतनपुर, किशनलाल तिलाईपाली, हरीश कुमार सोनसरी बतरा, भोला पाटिल बेमेतरा, सुखनंदन मरकाम पथरिया, दीपक कुमार रतनपुर, धनेश कुमार जांजगीर चांपा, अंजोर सिंह चिल्हाटी,दीनदयाल कैवर्त नवागांव रतनपुर को 100 रु व मेडल व प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच रामाकांत मरकाम ने किया।विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती ज्योति भानु कश्यप, यासीन खान, संतोष साहू,अनुराग जायसवाल उपस्थित रहे। मंच संचालन रामेश्वर दास मानिकपुरी द्वारा किया गया।आयोजन को सफल बनाने संतोष राव, युगल किशोर उइके , हरि चरण मानिकपुरी
(शिक्षक), योगेश सिरसो, अरुण दुबे, कादिर खान, बिन्नू यादव, थानेश्वर सहित ग्रामवासी जुटे रहे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!