राजनीति

काले कृषि कानून के ख़िलाफ़ ब्लॉक कांग्रेस बेलगहना के केंदा में किसान सम्मेलन।

 

कोटा । बेलगहना केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गए काले कृषि कानून बिल के ख़िलाफ़ पिछले कई दिनों से दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ ने अपने प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक के समस्त अध्यक्ष व पदाधिकारीयो को किसानों के समर्थन में चक्काजाम ,सम्मेलन एवं पदयात्रा करने का निर्देश जारी किया, इसी तारतम्य में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलगहना द्वारा किसान सम्मेलन एवं पदयात्रा का आयोजन केंदा में किया गया।

जिसमें मुख्यातिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के खनिज निगम विभाग के अध्यक्ष  गिरीश देवांगन जी एवं अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर (ग्रामीण) के अध्यक्ष  विजय केशरवानी जी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलगहना के अध्यक्ष रामचंद्र पैकरा जी भी मौजूद रहे, कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों के साथ हो रहे अत्याचारों के विरोध एवं काले कृषि कानून बिल को वापस लेने के लिए था, जिसमे आज केंदा में ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में काफी बड़ी संख्या में किसानों एवं कांग्रेस के

पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम को  गिरीश देवांगन  एवं विजय केशरवानी  ने केंद्र सरकार की किसान नीति का विरोध किया गया एवँ  छत्तीसगढ़ सरकार की लाभ कारी योजनाओं को सभा मे बताया गया। जिसमें बेलगहना ब्लॉक के उपाध्यक्ष गणेश कश्यप,डॉ ए के राय, रामचंद्र गंधर्व ,शिव दत्त पांडेय,अश्वनी उद्देश्य,मनमोहन दास, शुखसागर दास, इलियास अंसारी,हँसमणि महंत, हसीब खान,विजय कोल सरपंच ,अशोक, पालेश्वर सोनी,कपिल जायसवाल,मनोज बाजपेई ,मुरारी शर्मा,अमित गुप्ता,लाला निर्मलकर,हैप्पी गुप्ता , कामाद नाथ पांडेय,नारायण उरेती,युवराज भाई,अंसार अंसारी ,पिंटू प्रजापति,महेस प्रजापति ,चंद्रिका सोनी,लक्की मिश्रा, अनवर अंसारी, रवि सिंह, मोनू मानिकपुरी चितरंजन शर्मा।एवं ब्लाक के समस्त वरिष्ठ कांग्रेसजन , महिला कॉंग्रेस , युवा कॉंग्रेस, एनएसयूआई , सेवादल ,अल्पसंख्यक कॉंग्रेस , अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ , पिछड़ा वर्ग , किसान कॉंग्रेस , बूथ , सेक्टर , जोन कमेटी एवं पार्टी के समस्त अनुसांगिक संगठन की उपस्थिति में किया गया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!