Uncategorized

संभागायुक्त ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राचार्याें एवं शिक्षकों को किया सम्मानित।

बिलासपुर । संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग आज संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री गौरव शिक्षा अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। डाॅ. अलंग ने शिक्षा में गुणवत्ता एवं प्रशासनिक क्षमता में निपुण उत्कृष्ट प्राचार्यो को मुख्यमंत्री गौरव शिक्षा अलंकरण एवं तीन उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा श्री पुरस्कार से सम्मानित किया।
तारबहार स्थित संभागीय शिक्षा कार्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डाॅ. अलंग ने कहा कि कोविड-19 का दौर असहज था। ऐसी भयावह एवं विषम परिस्थितियों के बीच आपके द्वारा किया गया कार्य प्रशंसनीय है। ऐसे समय में आप लोगों ने अपनी जिजीविषा बनायी रखी। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने की अपेक्षा सभी की रहती है। बेहतर करने में सर्वश्रेष्ठ हो जाना पुलकित करता है। उन्होंने शिक्षकों से समावेशी शिक्षा पर जोर देने कहा। मुख्यमंत्री गौरव शिक्षा अलंकरण पुरस्कार के तहत् शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संभाग के प्रत्येक जिले से एक-एक प्राचार्य को प्रशस्ति पत्र एवं दो हजार रूपये की नगद राशि से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार तीन उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा श्री पुरस्कार दिया गया। इसके तहत शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं दस हजार रूपये की नगद राशि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री आर.एस. चैहान ने डाॅ. अलंग को प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया ।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री आर.एस. चैहान, उप संचालक श्री आर.एन. हीराधर एवं शिक्षा विभाग के प्राचार्य सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!