छत्तीसगढ़समाजिकसंस्कृति

अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन,पुर्व मंत्री अमर अग्रवाल दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया नवधा रामायण।

बिलासपुर सरकंडा के वार्ड नं 65 संतनामदेव नगर में नवधा रामायण का आयोजन नगर वाशियो के द्वारा रखा गया है।जिसमें स्थानीय भजन मानस मंडली परिवार के द्वारा प्रथम दिन श्रोताओं को श्रीराम व उनकी कथा भाव को समझाया। इस दौरान मंडली के टीकाकार ने कहा कि रामकथा वह धर्म है, जिसमें हमारे सभी कर्म में परमार्थ के भाव है। रामकथा के सुनने से मनुष्य वासना और कामना से मुक्त होकर उपासना की ओर प्रवृत्त होता है। रामायण हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। रामकथा से सीख लेकर मनुष्य अपने जीवन को सुखी बना सकता है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी का जीवन आदर्शों से परिपूर्ण है, जो मानव समाज को भवसागर से पार कराता है। इस दौरान पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल वहां पहुंचे जिनके द्वारा,महागौरी अखण्ड नवधा रामायण में दीप प्रज्वलित कर नवधा रामायण प्रारंभ किया,,और कहा कि रामकथा वह औषधि है,जो नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा के ज्ञान का बोध कराती है। जिस तरह प्रकाश से दूर रहना ही अंधकार है,उसी तरह ईश्वर से दूर रहना ही दुख का कारण है, जिसके पास में चार चीजें हैं, वह इंसान हमेशा सुखी रहता है।वही रामायण समिति द्वारा मुहल्ले में प्रभू ज्ञान की गंगा बहाने के साथ साथ भक्तिमय माहौल व छोटे बच्चों में प्रभु की भक्ति भजन के लिए उत्साह बढ़ाने के लिए आयोजन व कोरोना गाइडलाइन को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है।वहीं इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा रामदेव कुमावत,पार्षद श्याम साहू,चन्दू मिश्रा,रोशनसिहं,शैलेंद्र यादव,संतोष ठाकुर,विजय दुबे,लखन राजपूत,संजू श्रीवास्तव,सुदीप आचार्य,दिलीप कश्यफ,डी.के.साहू,प्रवीण तिवारी,एवं समस्त मोहल्ला वासी विशेष रूप से उपस्थित थे।

#thebilasatimes

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!