Uncategorized

कोटा नगर पंचायत सड़क किनारे पर गड्ढा कर भूली, हादसों को दे रहा निमंत्रण।

कोटा नगर पंचायत सड़क किनारे पर गड्ढा कर भूली, हादसों को दे रहा निमंत्रण।

कोटा । पडावपारा से डाकबंगला रोड़ पर एसडीएम कार्यालय के पास सड़क किनारे दोनों ओर नगर पंचायत के द्वारा जेसीबी मशीन से गढ्ढा तो खोद दिया गया है, लेकिन उसको बंद करना भूल गए। गड्ढा बीते सप्ताह भर से लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।परंतु नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों ने गड्ढे को बंद कराने जरूरी नहीं समझा न ही बेरिकेट लगाया। जो कभी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। गौरतलब है कि यह नगर का मुख्य मार्ग है जहां से अधिकारियों व कर्मचारियों का कालोनी, वन विभाग कार्यालय, रेल्वे स्टेशन, रास्ता जाता है। इसके कारण इस मार्ग पर दिन-रात वाहनों का आवागनम होता रहता है। उक्त सड़क किनारे इस गड्ढे को सप्ताह भर से अधिक बीत गए है, लेकिन अभी तक इसे बंद नहीं कराया है।

जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान, किसी बड़ी दुर्घटना का कर रहे हैं इंतिजार :-

न्यायालय, जनपद पंचायत कार्यालय,एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, परियोजना कार्यलय सब यही है।जिसके कारण उक्त मार्ग से होकर दिनभर अधिकारियों के वाहन निकलते रहते है। अधिकारियों के दिनभर इस मार्ग से गुजरने के बाद भी किसी जिम्मेदार अधिकारी का इस गड्ढे की ओर ध्यान नहीं देना समझ से परे है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!