रेल्वे द्वारा मालभाड़े में रियायत व पार्सल स्पेशल गाड़ियों से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी।
बिलासपुर राष्ट्रव्यापी संकट के दौरान भी रेलवे द्वारा पार्सल स्पेशल ट्रेन के साथ-साथ मालगाड़ियों के माध्यम से पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू-रूप से की जा रही है।समय-सारिणीबद्ध पार्सल स्पेशल ट्रेन द्वारा उपभोक्ताओं को कम से कम समय में उनकी वस्तुओं की डिलिवरी प्रदान की जा रही है। रेलवे के जरिये माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा माल लदान से जुड़े व्यापारियों तथा आम लोगों के हित को ध्यान में रखते हुये रियायत के साथ विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं लागू की गई हैं। इसके अलावा बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट(बीडीयू) का गठन किया गया है।बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) में शामिल अधिकारीगण विभागीय कार्यों के अलावा फैक्ट्री मालिकों, कंपनियों,छोटे व्यापारियों और वाणिज्यिक संगठनों से संपर्क स्थापित करते हुए उन्हें रेलवे द्वारा दी जा रही रियायतों से अवगत करा रहें हैं तथा माल परिवहन के लिए प्रोत्साहित करते हुये,अधिकाधिक लदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।साथ ही व्यापारियों के हित में बिलासपुर मण्डल रेल प्रशासन द्वारा मण्डल के सभी गुड्सशेडों (मालगोदामों) में आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराते हुये बेहतर परिवहन आवश्यकताओं का प्रबंध किया गया है। रेलवे द्वारा लदान में दी जा रही प्रोत्साहन योजना से देश में मंहगाई नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध होगी जिससे व्यापारियों के साथ ही साथ आम लोग भी लाभान्वित होंगे।इसी कड़ी में मण्डल द्वारा अगस्त ’2020 तक मण्डल के प्रमुख स्टेशनों से 2500 टन पार्सल की लोडिंग का कार्य किया गया। इन वस्तुओं में दवाइयाँ मेडिकल ईक्विपमेंट फल व डेयरी उत्पाद आदि शामिल है।इसी प्रकार बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट योजना के माध्यम से लोडिंग बढ़ाने की दिशा में बेहतर कार्य करते हुये अल्प समय में ही 02 लाख 99 हजार 462 टन अतिरिक्त माल लोडिंग किया गया जिसमें आधारभूत संरचना विकास से संबंधित आयरन ओर, स्टील, लाइमस्टोन, सीमेंट, फ्लाईऐश तथा चाँवल आदि शामिल है।