दो बाईक आपस मे आमने सामने भिड़े तीन गम्भीर रूप से घायल।
मज्जिद खान✍️
खोंगसरा – कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत तू लूफ के पास दो बाईकों में आमने सामने भिड़ंत हो गया जिसमें दोनों बाइक में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मिली जानकारी के अनुसार खोंगसरा टा टी धार निवासी बलराम सिंह उम्र 42 कार्य वस केंदा क्षेत्र गए हुए थे वहीं कन्हैया पारा ठोढ़ी नार, निवासी रमेश कुमार उम्र 28 वर्ष पत्नी
नागेश्वरी एवम दो बच्चो के साथ आमागोहन आए हुए थे बलराम वापस अपने घर आने को निकला एवम रमेश अपने घर बत्रा जाने परिवार के साथ निकला जैसे दोनों बाइक सवार तुलु फ के पास पहुंच दोनों का आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गया भिड़ंत में दोनों बाइक सवार को गंभीर चोट पहुंचा जिसकी सूचना ग्रामीणों को दिया गया ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को पी एच सी आमागोहन लेकर पहुंचे जहां मौजूद स्टाफ के द्वारा तत्काल घायलों का इलाज किया गया ग्रामीणों के द्वारा 108 को फोन पर सड़क हादसे की जानकारी दिया गया लेकिन 2 घंटे से ज्यादा समय जी जाने के बाद खबर लिखे जााने तक 108 नहीं पहुंच पाया है जिसके वजह से घायलों को अभी भी पी एच सी में रख कर स्टाफ के द्वारा देख रेख किया जा रहा है।