एन.माही प्रोडक्शन के लिए आर्टिस्टीको एंटरटेनमेंट ने रखा एक्ट्रेस व कैरेक्टर आर्टिस्ट का ऑडिसन,दो सौ से अधिक लोग हुए शामिल।

बिलासपुर।एन.माही प्रोडक्शन के लिए आर्टिस्टीको एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने एक हिन्दी व छत्तीसगढ़ी प्रोजेक्ट के लिये ऑडिशन आयोजित किया था,जिसमें लीड एक्ट्रेस और कैरक्टर आर्टिस्ट की तलाश थी इसी को लेकर इसका ऑडिशन 19 जनवरी को बिलासपुर के महामाया चौक, सरकंडा स्थित संस्कार भवन में रखा गया था।आर्टिस्टीको एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ में अपनी शानदार एंट्री के साथ एक से बढ़कर एक प्रोग्राम आयोजित किए हैं जिसे दर्शको ने खुब सराहा इस काम को देखते हुए छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध फिल्म प्रोडक्शन कंपनी एन.माही ने अपने साथ काम करने का उन्हे मौका दिया है। एन.माही प्रोडक्शन के लिए इस ऑडिशन में छत्तीसगढ़,उड़ीसा,मध्य प्रदेश और अन्य स्थानों से आए लगभग 200 लोगों ने भाग लिया।
बता दे की यह ऑडिशन एन माही प्रोडक्शन के लिए कलाकारों की तलाश के लिए आयोजित किया गया था,जिसमें लीड एक्ट्रेस और कैरक्टर आर्टिस्ट की आवश्यकता थी। आर्टिस्टीको एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने इस ऑडिशन के माध्यम से प्रतिभाशाली कलाकारों की खोज की और उन नये प्रतिभावान कलाकारो को काम करने का अवसर प्रदान किया।
The Bilasa Times

