Uncategorized

बिलासपुर पुलिस की नेतृत्व में “सड़क सुरक्षा माह 2025” में “हेलमेट बाइक रैली” का किया आगज।

बिलासपुर पुलिस के नेतृत्व में "सड़क सुरक्षा माह 2025" में "हेलमेट बाइक रैली" का किया आगज।

बिलासपुर। सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर जिला पुलिस बल ने सोमवार सुबह “हेलमेट बाइक रैली” अरपा रिव्यू से प्रारंभ हो कर शहर के मुख्य मार्गो से सुरक्षित यातायात के संदेश के साथ गुजरते हुए पुलिस परेड ग्राउंड में सम्पन्न हुई। “हेलमेट बाइक रैली” को नगर पालिक निगम के कमिश्नर अमित कुमार ने हर झंडी दिखाकर रवाना किया। इस हेलमेट बाइक रैली का नेतृत्व एस०पी० बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) ने किए, रैली में पुलिस,होमगार्ड,चेतना के सदस्य, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0,समाज सेवी संस्था,स्वयं सेवी संगठन, समिल्लित रहे। हेलमेट बाइक रैली के अवसर पर एस0 पी0 बिलासपुर ने सभी को संबोधित करते हुए हेलमेट की

उपयोगिता,आवश्यकता, सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए जिला पुलिस सुरक्षित यातायात प्रदान करने आप सभी को जागरूक करती है संदेश प्रदान किए। रैली शहर के प्रमुख मार्ग देवकी नंदन चौक,कोतवाली चौक,गांधी चौक, तारबहार चौक,अग्रसेन चौक, मगरपारा चौक, मंदिर चौक, राजेंदनगर चौक,आंबेडकर चौक होते पुलिस ग्राउंड में सम्पन्न हुई जहां पुलिस अधीक्षक ने रैली एवं उपस्थित युवाओं को अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर का संदेश दिए। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी asp  राजेंद्र जायसवाल, asp  अर्चना झा,asp  उदयन विहार,dsp ट्रैफिक  शिवचरण सिंह परिहार, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, सिविल लाइन, चकरभाठा, एवं समस्त थाना प्रभारी, सड़क सुरक्षा समिति, चेतना के सदस्य,ncc के अधिकारी आशीष शर्मा,nss के अधिकारी  मनोज सिन्हा एवं पायल लाठ, हमीद खान, अशोक श्रीवास्तव,आर्यन तिवारी, विकास जी, रितेश शुक्ला,बिंदु कुशवाहा, निवेदिता सरकार,विद्या गोवर्धन,रेखा गुल्ला,आतिश पाल सम्माननीय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्रा छात्राएं उपस्थित रहे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!