Uncategorized

तालाब खुदाई की शिकायत पर पहुंची खनिज विभाग की टीम।

बिलासपुर के सिरगिट्टी पुरानी बस्ती के भीतर स्थित तालाब में हो रहे खनन को लेकर ग्रामीण ने वार्ड के पार्षद व खनिज अधिकारी से शिकायत की है इस बीच सुचना पर टीम मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और तलाब खुदाई जैसे गतिविधिया की पुनर्वित्तीय होने पर फिर कार्रवाई करने की बात कही है।

दरअसल सिरगिट्टी तिफरा बड़े बसाहट वाला क्षेत्र है इस इलाके मे बडे बडे औद्योगिक कारखाने भी है इन सबके बीच नगर मे ऐसे कई तलाब भी मौजूद हैं जहा वाटर लेवल नही होने के कारण बरसाती पानी कुछ ही दिन मे सुख जाता है इसी का फायदा उठाते हुए कथित खननकर्ता तालाब से मिट्टी उठाकर किसी अन्य जगह शिफ्टिंग कर रहें इसकी जानकारी क्षेत्र के लोगों को होने पर उन्होंने वार्ड नंबर 10 के पुर्व पार्षद पुष्पेन्द्र साहू से की तो उन्होने खनिज विभाग को इसकी सुचना दी इसपर खनीज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई करते हुए चले गयेें। हलाकी मौके पर किसी प्रकार वाहन उस समय मौजूद नही थी जिसपर कार्रवाई की जा सके फिलहाल लोगों को यह समझ नही आ रहा है की यह खुदाई आखिरकार किस लिये और किसके कहने पर हो रही है।मामले मे नगर निगम बिलासपुर के तिफरा सिरगिट्टी जोन क्रं 2 के अधिकारी जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप से तालाब खुदाई के संबध मे फोन पर जानकारी ली गई तो उन्होने ने बताया की तालाब खुदाई व गहरीकरण जैसे कार्य को अधिकारिक तौर पर लिखित परमिशन नही दिया गया। फिलहाल मामले की जानकारी ली जायेगी।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!