Uncategorized
खोंगसरा भनवारटंक स्टेशन के बीच कोयले से भरी माल गाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे बिलासपुर कटनी रेल रूट बाधित।
खोंगसरा भनवारटंक स्टेशन के बीच कोयले से भरी माल गाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे बिलासपुर कटनी रेल रूट बाधित।
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा एवं भनवारटंक स्टेशनों के बीच आज सुबह एक मालगाड़ी का अप लाइन में पटरी से उतरने की घटना हुई है जिससे सात डिब्बे पटरी से उतर गए इसके कारण इस मार्ग पर अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन बाधित हुआ है ।
रेल्वे की टीम रेल लाईन दुरुस्त करने कार्य शुरू किया है । इस मार्ग में परिचालन बाधित होने की वजह से कई यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जा रहा है,