खेंलछत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

देवरीखुर्द को पराजित कर आरपीएम कोटा ने जीता राज्य स्तरीय कबड्डी का खिताब ।

 

बिलासपुर – कोटा खैरा  ग्राम पंचायत पोड़ी में चार दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का रंगारंग समापन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला देवरीखुर्द और आरपीएम कोटा के मध्य खेला गया। रोमांचक मुकाबले में 26-21 अंक के साथ 5 अंक से जीत दर्ज कर आरपीएम कोटा ने प्रतियोगिता पर कब्जा कर लिया।
व्यायाम शिक्षक अरुण दुबे ने बताया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच देवरीखुर्द विरुद्ध आरपीएम कोटा के मध्य खेला गया।जिसमें देवरीखुर्द की टीम ने मध्यांतर तक बढ़त बनाये रखा।

,लेकिन मध्यांतर के पश्चात आरपीएम कोटा ने अपनी खेल कला का प्रदर्शन करते हुए लगातार बढ़त बनाना शुरू किया और इस 10 मिनट के महामुकाबले में शानदार 26 अंक हासिल किया। वही जवाब में देवरीखुर्द की टीम सिर्फ 21 अंक ही बना पाई। टीमों के मध्य हुई रोमांचक मुकाबले में 5 अंक से आरपीएम कोटा फाइनल खिताब अपने नाम किया। तीसरे स्थान के लिए पोंडी विरुद्ध जोगीपुर के मध्य खेला गया। जिसमें 31- 19 अंक के साथ 12 अंक से मैच पोंड़ी ने जीतकर तीसरा स्थान पक्का किया।

 

विजेता टीम आरपीएम कोटा को 21000 रुपए नगद एवं ट्रॉफी, उपविजेता देवरीखुर्द टीम को 11000 रुपए एवं ट्रॉफी ,तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले पोंडी टीम को 5000 रुपये नगद एवं ट्रॉफी दिया गया ,बेस्ट केचर 500रुपये एवं ट्रॉफी आरपीएम कोटा के दुर्गेश ,बेस्ट रेडर देवरीखुर्द के दुर्गेश नेताम को 500 रुपये एवं ट्रॉफी ,बेस्ट आलराउंडर पोंडी टीम के सुंदर पोर्ते को 1000रुपये एवं ट्रॉफी ,बेस्ट अनुसाशित टीम नन्ही बजरंगी बछाली टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय केशरवानी जी (जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ग्रामीण) श्री अजय श्रीवास्तव जी (चेयरमैन आधारशिला विद्यामंदिर) श्री महेश दुबे जी (प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी)श्री अंकित गौरहा जी (सभापति जिला पंचायत बिलासपुर)श्री आदित्य दीक्षित जी (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कोटा)श्री रमेश सूर्या जी (पार्षद रतनपुर)एवं ग्राम के सभी गणमान्य नागरिकों के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम में सफल संचालन हेमंत क्रांति, यासीन खान ,बिट्टू दुबे ने किया। समिति के छोटू दुबे राजा यादव संदीप यादव, बिन्नू यादव ,रितेश कश्यप, निक्कू यादव,कारण कश्यप, नितेश जायसवाल के सहयोग आयोजन सफल रहा।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!