प्रधानमंत्री आवास योजना से कच्चे घर की मुश्किलों से मिल रही निजात,योजना से जरूरतमंद परिवारों का बना पक्का आशियाना।
प्रधानमंत्री आवास योजना से कच्चे घर की मुश्किलों से मिल रही निजात,योजना से जरूरतमंद परिवारों का बना पक्का आशियाना।
बिलासपुर, । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से कोटा ब्लॉक के अमने गांव के कई परिवारों को पक्का आशियाना मिला है। कच्चे घर की दिक्कतों से मुक्ति मिलने पर हितग्राहियों ने सरकार का आभार जताया है। कोटा ब्लॉक के अमने गांव की महिलाएं अब निश्चिंत हैं। अब उन्हें कच्चे घर की दिक्कतों से मुक्ति जो मिल गई है। कच्चे घर की देखरेख और मरम्मत के कामों में लगने वाले उनके समय और श्रम की बचत हो रही है, और अब वे अपना समय अन्य कार्यों में दे पा रही हैं। महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास मिलने से पहले उनका घर कच्चा था, जिसमें उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर का निर्माण होने से अब वे अपने पक्के घरों में आराम से जीवन यापन कर रही हैं। अमने गांव की श्रीमती पुष्पा पाटले ने बताया कि सरकार से पक्का घर मिलने के बाद उन्हें कच्चे घर में होने वाली असुविधा से अब मुक्ति मिल गई है, अब कच्चे घर की देखभाल में लगने वाले समय का उपयोग वो सब्जी भाजी उगाने में करती हैं जिससे उन्हें आर्थिक लाभ भी मिलता है। इसी तरह अमने की बेना बाई बंजारे ने बताया कि सरकार से मिली मदद से उनका घर पक्का बन पाया है, वह सरकार की आभारी है। कोटा के करगीकला के शहरिया मरकाम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास के लिए स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया कि प्रथम किस्त प्राप्त होने के बाद घर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने पक्का घर देने के लिए सरकार के प्रति आभार जताया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के जरूरतमंद परिवारों का पक्के घर का सपना पूरा हो रहा है।