समाजिक
तोरवा मुक्तिधाम मूलभूत सुविधाओ से है वंचित।
रेलवे प्रशासन की तानाशाही रवैया एक और तो रेलवे आम नागरिक के रास्ता रोक के रखा है दूसरी तरफ तोरवा मुक्तिधाम में विगत एक महीना से पानी की दिक्कत हो रही है वहां रहने वाले एवं अंतिम संस्कार करने वाले व्यक्ति पानी के लिए भटक रहे हैं मैं अभी विगत एक हफ्तों से तोरवा मुक्तिधाम में मेरे मोहल्ले हेमू नगर के लोग की अंतिम संस्कार में शामिल हो रहा हूं हमारे मोहल्ले में बंगाली समाज के व्यक्तियों का अंतिम संस्कार में पानी की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि उनका अस्ति विसर्जन उसी दिन कर दिया जाता है बाकी तो हर समाज के लोगों को पानी की आवश्यकता होती ही है जनप्रतिनिधि एवं रेलवे प्रशासन से हाथ जोड़कर विनती है कृपया पानी की समस्या निराकरण करें आप ही देख लीजिए क्या कहते हैं के चौकीदार?