भाजपा सरकार ने भर्ती, नीट परीक्षा को मजाक बना दिया, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे- रजनी आगर
महिला कांग्रेस नेत्री जिला उपाध्यक्ष रजनी आगर ने यूजीसी-नेट का इम्तेहान रद्द होने को लेकर को कहा कि यह बच्चों के भविष्य से बहुत बड़ा खिलवाड़ हो रहा है लिहाजा अदालत की निगरानी में इसकी जांच कराकर दोषियों को कठोरतम सजा दी जानी चाहिए। प्रश्न पत्र लीक होने के बाद अब नीट परीक्षा को मजाक बना दिया गया है। यूजीसी-नेट की परीक्षा भी रद्द हो गयी। भारतीय जनता पार्टी सरकार में पेपर माफ़िया एक के बाद एक परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।” जिला उपाध्यक्ष रजनी आगर ने कहा कि नीट की परीक्षा में घपला होगा तो ईमानदार लोग डॉक्टर नहीं बन पाएंगे और बेईमान लोग जनता के जीवन के लिए खतरा बन जाएंगे, इसकी कठोर जांच हो और दोषियों को कठोरतम सजा दी जाए। किसी भी अपराधी को बख्शा न जाए, वे भला परीक्षा-प्रणाली को क्या छोड़ेंगे?” रजनी आगर ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार कोई परीक्षा पारदर्शिता से नहीं करा पा रही है, भर्ती परीक्षाओं के कई पेपर पहले ही लीक हो चुके है, भाजपा सरकार ने छात्रों, नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाल दिया है।