छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागसंपादकीय

पैर के इलाज के लिए दर दर चक्कर लगाने के बाद,आखिर में समाज सेवियों ने कराई इलाज।

बिलासपुर  दुुनिया में आज भी मानवता जीवित हैै,इसिलिए दिन दुुुुखियो व जरूरतमंदों के संकट व जरूरत के समय समाज सेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेवी मदद के लिए हर संभव तैयार रहते हैं और हर समय उसके समस्याओं का निराकरण करने तत्पर रहते हैं। ऐसे में एक युवक को किसी अन्य सरकारी सहयोग केे बजाय समाज सेवकों का हीं सहारा मिला।ताजा मामला शहर के खमतराई में देखने को मिला जहां एक युवक के पैर में गम्भीर घाव होने के बाद अपनी दो उंगलियां गवां चुका था।जिससे उसकी रोजी-रोटी पर भी समस्या आन पडी थी। खमतराई निवासी युवा पेशे से ड्राइवर है जो अब बेरोजगार हो गया है।जिसका नाम राम कुमार ध्रुव है। जो चलने फिरने से लाचार से हो गए थे। शहर के कई अस्पतालों में हजारों रुपए फूकने के बाद आर्थिक परेशानियों से घिरा,,राम कुमार अपने इलाज की सभी संभावनाएं छोड़ चुके थे उनकी यह हालत देख एक टीवी चैैैनल के रिपोर्टर संंजय गढ़ेवाल ने शासन प्रशासन स्तर पर अपने स्तर से प्रयास किया।बावजूद किसी से कुछ सहयोग नहीं हुआ तो तकलीफ से घिरे युवक की मदद को लेकर एक विडीयो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।इस दौरान यह वीडीयो सोशल वर्कर संजय सूर्यवंशी के माध्यम से बिल्हा के वरिष्ठ समाज सेवी सरदार जसबीर चावला के पास पहुंच गया।जसबीर जी मन ही मन इस विडियो को देखकर परेेेशान होता रहा जिससे वह इस बात को लेेेकर शहर की सक्रिय समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के संयोजक रेखा आहूजा व सतराम जेठमलानी से संपर्क कर जिक्र किया और मरीज को मदद करने के लिए अनुरोध किया जिसके बाद बिलासपुर के प्रख्यात सर्जन ब्रजेश पटेल व डॉ तृप्ति सिंह ने प्राइवेट हॉस्पिटल में सफतापूर्वक ऑप्रेशन किया अब मरीज पुरी तरह स्वस्थ है । इस प्रकार एक पत्रकार की सजगता व मीडिया के सदुपयोग से पीड़ित को तकलीफ भरे जीवन में खुशियाँ फिर से लौट आई।

#THEBILASATIMES

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!