अवैध चखना दुकानों पर नगर पंचायत कोटा का चला बुलडोजर।
अवैध चखना दुकानों पर नगर पंचायत कोटा का चला बुलडोजर।
बिलासपुर, कोटा । प्रदेश के शराब दुकानों के आसपास चलने वाले अवैध चखना दुकानों और आहतों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गई है। हाईकोर्ट द्वारा आबकारी विभाग से जवाब मांगा गया था, इसके बाद विभाग ने मामले में संज्ञान लिया और कार्रवाई शुरू की।कोटा नगर पंचायत में स्थित शासकीय शराब दुकानों के आसपास अवैध रूप से चखना दुकान का संचालन किया जा रहा है। आबकारी विभाग के अधिकारी मामले को अनदेखा कर रहे थे, लेकिन प्रशासन के आदेश के बाद बुधवार को बेलगहना कोटा मुख्य मार्ग पर स्थित शराब दुकान के आसपास के अवैध चखना दुकानों को गिराया गया। नगर पंचायत के द्वारा की गई यह कार्रवाई गुजरने वाले लोगों के लिए कौतूहल का विषय रहा। बुधवार को कोटा नगर पंचायत की टीम बुलडोजर के साथ शराब दुकान कोटा स्थिति चखना दुकान पहुंची। यहां उन्होंने अवैध रूप से संचालित हो रही चखना दुकानों के कच्चे शेड को तोड़ा। यहां पर नगर पंचायत ने 2 से 3 दुकानों को तोड़कर हटाया। इसके बाद शासकीय मदिरा दुकान की ओर गए, दुकान से कुछ ही दूरी पर चखना दुकान का संचालन किया जा रहा था। बुलडोजर के द्वारा इन्हें भी तोड़कर धराशाई किया गया। इस तरह बुधवार को अवैध चखना दुकानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाया गया। इस दौरान तहसीलदार प्रांजल मिश्रा, सीएमओ सुखसागर खूंटे,कोटा थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग सहित पुलिस बल और नगरपंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।