कोरोना महामारी में किये कार्यो के नाम पर वोट मांगना निंदनीय-डॉ.उज्वला
बिलासपुर। विधान सभा चुनाव को लेकर सभी दल के प्रत्याशी चुनावी दंगल मे जुट गई है और अपने प्रतिद्वंदियों को शिकस्त देने में लग गये हैं और ऐसे मे आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इसी बीच आप प्रत्याशी उज्ज्वला ने कहा की जहा देश भर में कोरोना की माहमारी के दौरान जन जीवन अस्त वस्त हो गया था वही इस महामारी के समय लोग एक दूसरे की मदद कर रहे थे। इसी कोरोना के दौरान बिलासपुर शहर के विधायक शैलेष पांडेय भी लोगो की मदद की और आज वही विधायक छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में लोगो को यह अहसास करा रहे है कि मैने आप लोगो की कोरोना महामारी में मदद किया था।और विधानसभा चुनाव में बिलासपुर वासियों से वोट मांग रहे है ये वैसी ही बात है जैसे भारतीय जनता पार्टी पुलवामा में शहीद हुए शहीदों के नाम पर वोट मांगती है।बिलासपुर विधानसभा चुनावों के लिए बिलासपुर की सुविधाओं जैसे मुददों की बजाय बिलासपुर विधायक और कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेष पांडेय कोरोना महामारी के दौरान किये गए कार्यो पर वोट मांग रहे है। जो उनके स्वार्थ को प्रदर्शित करता है ऐसे मे बिलासपुर के वोटर्स उन्हे जवाब देगी। वही डॉ उज्वला ने यह भी कहा कि जब हम किसी कि मदद करते है तो कभी जताते नहीं मगर शहर के विधायक शैलेष पांडेय के पास फोटो खिंचवाने के अलावा और कोई काम नही बचा है।