भक्तीसमाजिकसंस्कृति

नवरात्र के पावन पर्व में आदिशक्ति मां सतबहिनिया देवी मंदिर में उमड़ रही भक्तो की भीड़।

बिलासपुर पुरे देश मे नवरात्र पर भक्त माता के भक्ती मे लीन है ऐसे मे देश भर के अलग अलग धार्मिक स्थल का अपना एक अलग महत्व है इसी तरह एक आस्था का केंद्र बिलासपुर शहर के अरविंद नगर वार्ड 63 में है जहां मंदिर पर आदिशक्ति मां सतबहिनिया देवी विराजमान करती है।जहाँ मान्यता के अनुसार देवी के रूप के साथ महुआ वृक्ष स्थित है इसी के रूप में यहां के निवासियों में एक भव्य स्वरूप में मंदिर का निर्माण कराया है।

       – सात देवी के स्वरूप मे माता विराजमान है –

इस जगह पर 1997 से 7 देवी का रूप विराजमान है विगत 28 वर्षों से भक्त जन सेवा कल्याण समिति बनाकर ज्योति प्रचलित किया जा रहा है इस वर्ष इस मंदिर में 575 घी एवं तेल का ज्योती प्रज्वलित है साथ ही प्रतिदिन आचार्य द्वारा सुबह-शाम विशेष पूजा अर्चना कर आरती सिंगार किया जाता है।

     – हर दिन होता है मंदिर में भजन कीर्तन –

समिति के अध्यक्ष पंडित हरी गोपाल चौबे एवं समिति के सभी सदस्य मंदिर मे उपस्थित रहकर अपनी सेवा दे रहे हैं नवरात्र के दौरान यहां अपार भीड दिखाई देती है।वही आकृति महिला मंडल के द्वारा रामायण का रामभजन और माता का जस गीत भजन होता रहता है जो की अत्यंत सराहनीय है समितियां के द्वारा निवेदन है किया गया है की अधिक से अधिक संख्या में पधारकर  इस नवरात्र पर माता दर्शन जरूर करें और माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!