Uncategorized

ट्रैक्टर ट्रॉली से सागौन तस्करी करते ग्रामीणों ने पकड़कर वनविकास निगम बेलगहना को सौंपा, कोटा वनविकास के कर्मचारी गहरी नींद में?

ट्रैक्टर ट्रॉली से सागौन तस्करी करते ग्रामीणों ने पकड़कर वनविकास निगम बेलगहना को सौंपा, कोटा वनविकास के कर्मचारी गहरी नींद में।

 

कोटा। वनविकास निगम में इन दिनों लकड़ी तस्करों का हौसला इस क़दर बुलंद है कि तस्कर ट्रैक्टर ट्रॉली से तस्करी कर रहे हैं, दरअसल पूरा मामला कोटा वनविकास निगम रेंज से सामने आया है, ग्राम पंचायत सेमरिया में तस्करी करते ग्रामीणों ने बीती दरमियान रात सागौन सिलपत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर वन विकास निगम के हवाले किया है। ग्रामीणों का कहना है कि सेमरिया में लकड़ी तस्करी का खेल विगत दो साल से चलता आ रहा है निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना के बाद भी कार्यवाही नहीं करते ग्रामीणों का  कहना है सप्ताह में पिकअप वाहन व ट्रैक्टर ट्रॉली से दो से तीन बार तस्कर तस्करी को अंजाम देते हैं।जिसकी सूचना भी ग्रामीण वनविकास निगम के कर्मचारियों को आए दिन देते रहते हैं, जिसके बाद भी कार्यवाही नहीं होता, बीते दरमियान देर रात को भी सागौन से भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ कर कोटा वनविकास को सूचना  दिया गया लेकिन कोटा रेंज के कोई भी कर्मचारी वहाँ नहीं पहुँचे, जिसके बाद बेलगहना रेंज के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी सूचना पर तत्काल वन विकास निगम बेलगहना को लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को सौंपा है, लेकिन वनविकास निगम कोटा के अधिकारी इस दौरान कार्यवाही करने में नदारद भी रहे, बेलगहना रेंज के अधिकारियों द्वारा किया गया कार्यवाही, सेमरिया रेंज कोटा वनविकास निगम में आता है ग्रामीणों ने रात्रि में कोटा निगम के कर्मचारियों को कई बार फोन से सूचना देने कॉल किया लेकिन किसी का भी इसका कोई जवाब नहीं आया जिसके बाद बेलगहना रेंज के कर्मचारियों को सूचना देकर मौके से सागौन से भरी ट्रैक्टर ट्राली को ग्रामीणों ने सुपुर्द किया, बेलगहना रेंज के कर्मचारियों ने जप्त कर राथसाथ की कार्यवाही की है, बहरहाल बेलगहना रेंज के रेंजर चन्द्रानी बांधे का कहना था रात्रि में हमारे बेलगहना रेंज के कर्मचारी गस्त में निकले थे इसी दौरान ग्रामीणों की सूचना ग्राम सेमरिया से सागौन से भरी ट्रैक्टर ट्राली से 12 नग कीमती 60 से 70 हजार रुपए है जिसे हमारे कर्मचारियों द्वारा जप्ती की कार्यवाही की गई है।

उठ रहे हैं वनविकास निगम कोटा पर कई गंभीर सवाल।

 

1, कोटा वनविकास निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को जानकारी के बाद भी सालों से हो रही तस्करी करने वालों पर कार्यवाही क्यों नहीं?

2, रात्रि में सागौन लकड़ी तस्करी कर रहे ट्रैक्टर ट्राली पकड़ने के बाद कोटा वनविकास निगम के अधिकारी क्यों नहीं पहुँचे ?

 

3 , चौकीदार का भी भूमिका तस्करी में, ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर व चौकी दार की मिलीभगत का लगाया आरोप, क्या जिम्मेदार अधिकारी इन पर करेंगे कार्यवाही?

चुनेश्वरी आदिति एसडीओ वनविकास निगम कोटा, से इस मामले में जानकारी ली गई तो उनका कहना था सेमरिया में सागौन से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली बेलगहना रेंज के कर्मचारियों द्वारा जप्त किया गया , सेमरिया जिसका रेंज है जानकारी के बाद भी कार्यवाही करने क्यों नहीं पहुंचा जाँच कर जिम्मेदार डिप्टी रेंजर पर कार्यवाही करने की बात कही है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!