छत्तीसगढ़। अखिल भारतीय सतनाम सेना एवं सतनामी समाज अध्यक्ष राज बंजारे राजेश कोसले ने मीडिया से चर्चा मे अपनी बात साझा कियाकिऔर बताय की बेमेतरा जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम नारायणपुर में 30 सितंबर शनिवार को बलिदानी राजा राजागुरू बालकदास साहेब जयंती के सम्मान में सतनाम सोभा यात्रा, पंथी, नरेंद्र अखाड़ा दल एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम (सनम टंडन) का रखा गया है। जिसमें सानिध्य व् मार्गदर्शन सतनामी समाज के आदेशक निर्देशक “धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब भंडारपुरीधाम” के सुपुत्र मुख्य अतिथि – “धर्मगुरु युवराजगुरु गुरु सौरभ साहेब जी” का चंदखुरी रेस्टहाउस में आगमन 3:00 बजे होगा। चंदखुरी रेस्ट हाउस से 3:30 बजे घोड़ा, बग्गी, अखाड़ा, डीजे शौर्य प्रदर्शन के साथ सतनाम शोभा यात्रा प्रारंभ होगा एवं समस्त मानव समाज को दिव्य अनुपम दर्शन आशीर्वाद प्रदान करते हुए मिडिल स्कूल मैदान पहुचेंगे। संध्या 5:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम सनम टंडन के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। संध्या 6:00 बजे “बलिदानीराजा राजागुरू बालक दास साहेब जी” के सम्मान में महा आरती होगा जिसमें सभी अतिथिगण शामिल होंगे। संध्या 6:30 बजे धर्मगुरु का गुरु वाणी एवं समस्त समाज को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।आयोजक – समस्त सतनामी समाज एवम संजय सतनामी सदस्यता प्रभारी अखिल भारतीय सतनाम सेना नारायणपुर नानघाट जिला- बेमेतरा (छ.ग.)