विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ TLM प्रतियोगिता का आयोजन हुआ संपन्न, 51 संकुल से चयनित होकर आए बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय विजेताओं का प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित।
विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ TLM प्रतियोगिता का आयोजन हुआ संपन्न, 51 संकुल से चयनित होकर आए बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय विजेताओं का प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित।
बिलासपुर।कोटा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विजय टांडे के मार्गदर्शन में बच्चों के पढ़ाई को सुगम बनाने के लिए विकासखण्ड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ TLM प्रदर्शनी व क्वीज प्रतियोगिता का सफल आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में किया गया,जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आशा दत्ता,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवनीत तंबोली, संध्या जायसवाल, किंडो रोज विकासखंड स्त्रोत समन्यवक प्रमोद शुक्ला BRC कार्यालय से नरेश सूर्यवंशी, सुदीप जांगड़े,भूपेंद्र चंद्राकर,कु.रेशमी जगत प्रमुख रूप से पूरे कार्यक्रम समय तक उपस्थित रहे सभी के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ के माध्यम से TLM बनाना एवं बच्चों को उनसे मिलने वाले लाभ के बारे में बताया प्रतियोगिता में चार सदस्यीय निर्णायक मंडल जिसमें ABEO नवनीत तंबोली,ABEO संध्या जायसवाल,ABEO किंडो रोज व निर्णायक सहायक के रूप में संकुल समन्यवक रहे,इनके द्वारा विकासखंड के 51 संकुल से चयनित होकर आए हुए TLM का निरीक्षण कर प्रथम द्वितीय तृतीय विजेताओं का चयन किया गया साथ ही क्विज प्रतियोगिता में माध्यमिक शालाओं के बच्चों का सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित कर प्रथम द्वितीय तृतीय का चयन किया गया,प्राथमिक शालाओं में प्रथम शासकीय प्राथमिक शाला खरगहनी द्वितीय प्राथमिक शाला टीकरी पारा, तृतीय प्राथमिक शाला बालक बेलगहना,माध्यमिक शालाओं में प्रथम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहदा द्वितीय माध्यमिक शाला रानीबछाली,तृतीय माध्यमिक शाला मटसगरा,इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता में प्रथम माध्यमिक शाला रिगवार,द्वितीय माद्यमिक शाला पीपरतराई,तृतीय माध्यमिक शाला खुरदुर नें प्राप्त किया इन सभी विजेताओं को मोमेंटो,मेडल,प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया,कार्यक्रम का सफल संचालन भूपेश पाण्डेय व राजकुमार कोरी ने किया,कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अधिकारीगण,संकुल समन्यवक गण व सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।।