Uncategorized

शास.कन्या उच्च. माध्य.विद्यालय कोटा में विकासखण्ड स्तरीय समावेशी अंतर्गत वातावरण निर्माण प्रशिक्षण सम्पन्न.।

शास.कन्या उच्च. माध्य.विद्यालय कोटा में विकासखण्ड स्तरीय समावेशी अंतर्गत वातावरण निर्माण प्रशिक्षण सम्पन्न.।

कोटा। समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण में कोटा विकासखण्ड के 19 संकुल के शिक्षक/CWSN बच्चे,पालक सम्मिलित होकर,प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त किये आज के प्रशिक्षण में  सुदीप जांगड़े, बी आर पी कोटा द्वारा बच्चों को समावेशी शिक्षा एवं गतिविधियों के साथ साथ समस्याओं के निराकरण,यू डाइस मे cwsn बच्चों की एंट्री, दिव्यांगजन छात्रवृत्ति,एवं राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न समावेशी शिक्षा अंतर्गत सुविधा,RPWD ACT2016,21 प्रकार दिव्यांगता के प्रकार,पहचान,दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाने की कवायद,नई शिक्षा नीति एवं समावेशी शिक्षा की अवधारणा पर प्रशिक्षण दिया गया, विजय टांडे BEO कोटा व प्रमोद शुक्ला BRCC कोटा द्वारा समावेशी शिक्षा के साथ शिक्षा गुणवत्ता पर भी चर्चा की गई,आदरणीय BEO, BRCC सर के द्वारा cwsn बच्चो को सहायक सामग्री टीचिंग लर्निंग मटेरियल का वितरण किया गया।इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सुदीप जांगड़े बीआरपी,भूपेंद्र चंद्राकर स्पेशल एजुकेटर,प्रशिक्षण प्रभारी हुकुम चंद पटेल,राजकुमार कोरी संकूल समन्वयक मणिकांत मिश्रा, भूपेंद्र पाण्डेय,कु.रेशमी जगत व कोटा विकासखण्ड के 19 संकुल के शिक्षक,पालक,cwsn बच्चे उपास्थित रहे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!