Uncategorized

बहुचर्चित वेलकम शराब फैक्ट्री अवैध शराब खपाने में माहिर, अब बच्चों के जान के पीछे पड़ा।

बहुचर्चित वेलकम शराब फैक्ट्री अवैध शराब खपाने में माहिर, अब बच्चों के जान के पीछे पड़ा।

 

बिलासपुर। जिले के बहुचर्चित वेलकम डिशलरी इन दिनों एक बार चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कुछ दिनों पहले 26 पेटी अवैध शराब सप्लाई करते कोटा पुलिस द्वारा जप्ती कर कार्यवाही की थी जिसके बाद तत्कालीन रहे थाना प्रभारी द्वारा थाना में पदस्थ संलिप्त दो लोगों को लाईन हाजिर किया गया था। चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया  लेकिन वेलकम डिशलरी प्रबंधन पर कार्यवाही करने किसी भी प्रकार की कोई कदम नहीं उठाई गई, मिली जानकारी के अनुसार वेलकम डिशलरी द्वारा वेलकम डिशलरी में पदस्थ श्रीवास्तव नामक कर्मचारी का नाम सामने आया था, पुलिस को जानकारी के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया। अवैध शराब सप्लाई करने वाला वेलकम डिशलरी का 26 पेटी अवैध शराब का मामला अभी शांत हुआ ही नहीं,

एक बार फिर वेलकम डिशलरी का मनमानी करने का मामला सामने आया है।यह मामला बच्चों की सेहद से जुड़ी हुई है।कोटा विकास खंड के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चें इन दिनों ग्राम पंचायत छेरकाबांध स्थिति वेलकम शराब फैक्ट्री से निकलनें वाले अपशिस्ट प्रदार्थ की बदबू से परेशान हो रहे है। पढाई के साथ उनका माध्यान्ह भोजन में भी प्रभावित हो रहा है। स्वास्थ से कर रहा वेलकम डिशलरी शराब फैक्ट्री, सिरदर्द के साथ उल्टी और वायु प्रदुषण की मार स्कूल के बच्चे शिक्षक और शाला प्रबंधन समिति झेल रही है।ये पूरा मामला बिलासपुर जिले के कोटा ब्लाक के छेरकाबांधा स्थित वेलकम डिस्टलरीज प्रा.लि. शराब फैक्ट्री का है जहां पर पीपरपारा शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल है उसके पास में शराब फैक्ट्री का बना हुआ बायो कम्पोस्ट के स्टोरेज हैl जहां वेलकम से निकला वेस्ट मटेरियल जो सडा़ हुआ अपशिस्ट प्रदार्थ जिसके डालने के कारण सरकारी स्कूल के बच्चें परेशान हो रहे उन्हे इस वजह से स्वास्थ और शिक्षा दोनों की समस्या हो रही है जिसके बारें में शासकीय पूर्व माध्यिमक शाला पीपरपारा (छेरकाबांधा) के प्रधान पाठक और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नें वेलकम प्रबंधन को पत्र लिखकर उनके कारनामों से अवगत कराया है। जिसकी प्रतिलिपी एसडीएम कोटा और बीईओ को देकर उचित कार्यवाही के लिए आवेदन सौंपा है l

आपको बताते चलें की वेलकम डिस्टलरीज की जहरीली बदबू से लोग तो परेशान ही है साथ ही इस क्षेत्र के किसान भी खेतों के बंजर होने से भी परेशान और यहां आसपास के बोर का पानी भी पीने योग्य नही है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार जो किसान हितैषी सरकार हैं , लेकिन किसानों का दर्द नहीं दिख रहा, बहरहाल पूरे मामले में राजनीतिक पार्टियों को सामने आकर जन हित की इस मामले को गंभीरता से लेकर किसानों को न्याय दिलानी चाहिए व भोले भाले छोटे छोटे बच्चों को फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीली बदबू से राहत भी।

प्रधान पाठक कृष्ण कुमार क्षत्रीय

 

बताया कि वेलकम के अपशिष्ट प्रदार्थ के स्कूल के पास डाले जानें से बच्चों को काफी परेशानी हो रही इसकी बदबू से सरदर्द, उल्टी की समस्या हो रही है बदबू से हमें पढानें में भी दिक्कत हो रही है वैसे भी वेलकम के प्रदुषण से भी परेशान l बदबू दार माहौल से अब दिक्कत हो रही है l

शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष

पंचराम साहू का कहना था कि वेलकम प्रबंधन नें बायो कम्पोस्ट के पास जोकि स्कूल से नजदीक लगा हुआ है वहां पर सडा हुआ तरल प्रदार्थ डालवा देता है जो कि बीमारीयों को बढा़ रहा है स्कूली बच्चे सिरदर्द और उल्टी से परेशान हो रहे है माध्यान्ह भोजन भी इससे प्रभावित हो रहा है पूरा वातारण दूषित हो गया है इसकी लिखित शिकायत की गई है और जांच में भी यह सही पाया गया है।

 

वेलकम डिशलरी ने कितने विभाग को कर के रखा है सेटिंग अगली अंक में, पार्ट2,।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!