बिलासपुर। सावन के पवित्र माह में भोले नाथ की पुजा का अपना अलग महत्व है।कहतें हैं इस माह में सच्ची आस्था से की गई कामना भोले बाबा जरूर पूरा करतें हैं।इसी आस्था से बोल बम कावर यात्रा बुधवार को बिलासपुर के देवरीखुर्द वार्ड नंबर 43 के दुर्गामंदिर से शुरू किया गया। जिसके बाद पदयात्री बूटापारा होते वहां स्थित सरस सलिल अरपा मैय्या जी से पवित्र जल लेकर निकला और फिर वापस दुर्गा मंदिर स्थित शिव जी को जलाभिषेक किया गया।इस दौरान पवित्र यात्रा में क्षेत्र की माताएं और बहनों की बडी संख्या मे उपस्थिती रही। वही बोल बम के जयघोष भी पदयात्रा के दौरान करते दिखे जिससे पूरे देवरीखुर्द सफेद खदान और बूटापारा भोलेनाथ की जयकारे जयघोष से गूंज उठा।इस कांवरयात्रा का उद्देश्य विश्व के कल्याण के लिए किया गया साथ ही सुख समृद्धी की भी कामनाओं के साथ भोलेबाबा से प्रार्थना की गई।