अपराधछत्तीसगढ़बिलासपुर संभागसमाजिक

फदहाखार के 304.28 हेक्टेयर जमीन पर कुछ भाग पर अतिक्रमण,नयें बनें 4 कच्चे मकान को वन विभाग के अतिक्रमण दस्ते ने ढहाया।

बिलासपुर शहर से लगे बड़े वनपरिक्षेत्र फदहाखार जंगल के सीमा पर धीरे धीरे लोग अतिक्रमण कर कब्जा करते जा रहे हैं।इसको लेकर वन विभाग द्वारा समय समय पर अभियान चलाया जाता है।इसी तरह नयें अतिक्रमण की सूचना मिलने पर सीसीएफ उड़नदस्ता दल और डीएफओ उड़नदस्ता दल बिलासपुर द्वारा साझा कार्रवाई की गई।दरअसल फदहाखार वनक्षेत्र इलाके के आसपास कुछ लोग अतिक्रमण कर जंगल के भूमि पर कब्जा कर रहे हैं जिसके कारण भविष्य में वन विभाग के लिए चुनौती और चिंता बढ़ सकती है।इसी तरह वन विभाग को नयापारा स्थित शिवविहार से लगे संरक्षित वनभूमि में कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा कच्चे मकान बनाकर कब्जा करने की सूचना मिली।जिसपर वन मंडल अधिकारी के निर्देश पर उन अतिक्रमणकारीयो को नोटिस दिया गया बावजूद कोई भी मालिक सामने नही आया।इसपर विभाग द्वारा कुछ समय पुर्व सूचना देकर प्राथमिक रूप से कच्चे मकानों को तोड़ा गया साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ वन अपराध पंजीबद्ध किया गया। बता दे कि नयापारा में वन विभाग की 304.28 हेक्टेयर जमीन है लेकिन उनके 7.2 हेक्टेयर पर अतिक्रमण है। उन पुराने अतिक्रमणकारी लोगो पर वन अपराध दर्ज है।जिसका मामला विभाग में पंजिबद्ध है।वर्तमान में नये अतिक्रमण करने वालों को रोक लगाने दस्ता सक्रिय दिख रहें है।सिरगिट्टी में ज्यादातर फैक्ट्रीया होने के कारण पर्यावरण को नियंत्रित करने में इस जंगल का महत्वपूर्ण योगदान है।ऐसे में अतिक्रमण होना चिंताजनक है।इस कार्यवाही में ए एस नाथ,वन परिक्षेत्र अधिकारी बिलासपुर,जितेन्द्र साहू सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी बिलासपुर,वेद प्रकाश शर्मा परिक्षेत्र सहायक बेलतरा,एवं डीएफओ उड़नदस्ता दल बिलासपुर,सी सी एफ उड़नदस्ता दल बिलासपुर वृत्त,अजय मिश्रा वन रक्षक,कलेश पाल वन रक्षक,ललित श्रीवास वन रक्षक,शोभा यादव वन रक्षक,सचिन रजक वन रक्षक नागेश्वर राव,समस्त कर्मचारी सहित महिला स्टाफ श्रीमति इन्दिरा रजक श्रीमति संगीता तिर्की का सहयोग लेकर विभागीय कार्यवाही की गई।

The bilasa times

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!