पीड़त परिवार को न्याय दिलाने के लिए सामने आया सर्वआदिवासी समाज।

रायपुर 09/05/23 टिकरापारा थाना क्षेत्र के रहने पीड़ित आदिवासी परिवार को न्याय दिलाने के लिए सर्व आदिवासी समाज सामने आया। मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्यवाही की मांग की जिस पर एएसपी ने तत्काल संज्ञान लिया।वही मांग के तत्काल बाद जानकारी यह भी मिल रही है की मामले मे तीन लोगो की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।परिजनो से मिली जानकारी के मुताबिक बता दे की टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढीमर मोहल्ले मे 13 मई को रामेश्वर बरिहा के साथ मोहल्ले के ही कुछ लोगो ने प्राणघातक हमला कर दिया था जिसे गंभीर हालात मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया था।इलाज के दौरान 20 मई को उनकी मौत हो गयी थी।वही हमलावर घटना के दिन से फरार थे।पुलिस भी इनकी गिरफ्तारी पर ध्यान नही दे रही थी।
युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद पुलिस एक्टिव हुई।
जब इस घटना की पूरी जानकारी सर्वआदिवासी समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष परते को मिली तब वह बिलासपुर से सीधे रायपुर पहुंचे जिसके बाद रायपुर एएसपी नीरज चन्द्राकर से मिलकर पीडित परिवार के साथ हुए घटना मे कार्यवाही करने की बात कही। तब तत्काल पुलिस सक्रिय हुई और कुछ ही घंटे के भीतर मारपीट करने वाले तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया।इसके साथ ही बाकी फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने पुलिस ने समाज के प्रदेशाध्यक्ष को आश्वासन दिया है।इस दौरान सर्वआदिवासी समाज बिलासपुर के नगर अध्यक्ष सुरज मरकाम सहित समाज के अन्य लोगों की उपस्थिती रही।
द बिलासा टाइम्स

