बिलासपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विनोबानगर हनुमान मंदिर गार्डन परिसर पर महिला व युवा यादव समाज के सदस्यों ने न केवल साफ सफाई किया बल्कि वहां पौधा रोपण कर उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया। इस दौरान समाजिक लोगो की विशेष रुप से उपस्थिति रही साथ ही समाजसके लोगो ने पर्यावरण की महत्व को समझने की कोशिश भी की।
– लगातार तापमान में बढ़ोतरी गंभीर चिंता का विषय-
सरंक्षक गौरीशंकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में यूं तो बहुतायत में वन क्षेत्र हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में पर्यावरण तेजी से बिगड़ा है। यही वजह है कि अब यहा का न्यूनतम तापमान मे लगातार बढ़ोतरी हो रही है जो गंभीर चिंता का विषय है इलाका औद्योगिक क्षेत्र से घिरा है।और फैक्ट्रियों की संख्या अधिक है।इस लिए हमे जितना ज्यादा हो सके पौधा रोपना चाहिए।समय बदल रहा है इस हिसाब से विकास भी हो रहा है लेकिन विकास के दौर मे पेड़ो की कटाई भी की जा रही है। जिस अनुपात में वन काटे जा रहे हैं उसकी तुलना में नए वन तैयार करने की दिशा में काम करने की हमें अत्यंत आवश्यकता है।अंत में यादव ने कहा की ग्लोबल वार्मिंग पूरे विश्व के लिए चिंता का सबब है।जरूरत है समय रहते हम सभी को चेत जाने की।वही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संरक्षक गौरी शंकर यादव, तेरस राम यादव,भरत यादव,बंशी यादव,अध्यक्ष मनेंद्र यादव,महासचिव टीका राम यादव,कोषाध्यक्ष दर्शन यादव,संगठन सचिव संतोष यादव, उप अध्यक्ष शुभम यादव,भुनेश्वर यादव,विधिक सलाहकार श्रवण कुमार यादव,मीडिया प्रभारी मनोज यादव,सह सचिव दिल चंद यादव,मुकेश यादव,अनिल यादव,महिला विंग में सरिता यादव,दीपा यादव,निशा यादव,आदि समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहें।
द बिलासा टाइम्स