Uncategorized

ऑटोटोरियम बिलासपुर में होने वाली संभागीय सम्मेलन में पहुंचे कार्यकर्तओं से कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने की चर्चा।

करगी रोड कोटा । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के तत्वाधान में स्थानीय कोटा स्थित रेस्ट हाऊस में समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से विस्तार रूप से चर्चा की गई , प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सिम्स ऑटोटोरियम बिलासपुर में होने वाली संभागीय सम्मेलन आयोजित किया जाना है , जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ प्रभारी महामंत्री कुमारी शैलजा प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित समस्त मंत्री गण उपस्थित रहेंगे , उक्त सम्मेलन को सफल बनाने में ब्लॉक कांग्रेसकमेटी को निर्देशित किया गया कि सभी पदाधिकारी उपस्थित होकर उक्त सम्मेलन को 7 जून को सफल बनाएं.,

उक्त अवसार पर आदित्य दीक्षित, संतोष गुप्ता, लच्छू महाराज, शैलेश गुप्ता, अशोक पांडे, आर के मिरी, जय राज दीक्षित, देवेंद्र कौशिक, बबलू अहिरवार, हाशिम खान ,धन सिंह आर्मो, राजू शिदार, पंचराम साहू, रामलोचन साहू, अली कश्यप, कुलवंत सिंह,  मधु पांडे, लक्ष्मण , कालेश्वर दुबे ,दिलीप श्रीवास, शालिक यादव ,पावक सिंह, प्रदीप गुप्ता ,जसपाल सिंह, सरजू यादव,  माया मिश्रा ,सोनू मनिकपुरी ,जब्बार खान, अंजन मालिक, राजेश यादव ,भोला सिंह , रमेश भारद्वाज, कुलदीप यादव ,रवि शंकर, गणेश, लक्ष्मी , अमीनुद्दीन ,रामलोचन साहू ,संजू सिंह चौहान ,मनोज साहू, भरत पटेल, अशोक कुमार , आर्यन खान, शहजाद अली, चिंताराम , दशरथ प्रजापति, जय निषाद धर्मेंद्र उपाध्याय प्रशांत यादव संतोष बघेल, गुरु दास मानिकपुरी ,सहदेव राज, तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा कांग्रेस के बरिष्ठ एवं जनप्रतिनिधि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी पार्षदगण,एल्डरमेनगण,महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस, एन एस यू आई,सेवादल सहित प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं कार्यकर्तागण उपास्थित थे ।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!