Uncategorized

बिलासपुर जिले के आठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी बने कॉप ऑफ द मंथ ।

बिलासपुर जिले के आठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी बने कॉप ऑफ द मंथ ।

निरीक्षक परिवेश तिवारी को थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत नशे के विरूद्ध अभियान में सक्रिय कार्यवाही एवं जागरूकता हेतु ।

थाना सिविल लाईन क्षेत्र में महिला के घर से चोरी गए 53.38 लाख रूपये बरामदगी हेतु उप निरीक्षक अजय वारे, एसीसीयू भी चुने गए कॉप ऑफ द मंथ ।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह (भा.पु.से.) द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु “कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।इस कड़ी में माह मई, 2023 में पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज “कॉप ऑफ द मंथ’ सम्मान से सम्मानित किया गया।सेंदरी के अंधे कत्ल के अपराधियों का पर्दाफास करने हेतु उपनिरीक्षक प्रसाद सिन्हा, थाना प्रभारी कोनी, आसूचना संकलन के उत्कृष्ट कार्य हेतु सउनि संतोष सारीवान जिला विशेष शाखा, जान जोखिम में डालकर आग पर काबू कर जनहानि बचाने हेतु प्र.आर. 303 आतिश पारिक, 16 वर्षो से फरार हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु आर 203 सत्येन्द्र सिंह राजपूत चौकी बेलगहना, बाईक के मॉडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु आर. 1010 यासीन हुसैन थाना यातायात, अल्पावधि में हत्या के 11 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आर. 837 अफाक खान थाना सिरगिट्टी को कॉप ऑफ मथ सम्मान से सम्मानित किया गया है।चुने गए अधिकारी एवं कर्मचारियों को नगद इनाम एवं गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनका फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और सभी थाना व चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा। इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह (भा.पु.से.) द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा वही अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसी संदर्भ में पूर्व में अनुशासनहीन एवं कदाचरण करने वाले पुलिसकर्मियों निरी. कृष्णकांत सिंह, तत्कालीन थाना प्रभारी रतनपुर एवं आर 191 आशीष वस्त्रकार एवं आर. 1109 मिथलेश सोनवानी थाना कोटा को निलंबित कर रक्षित केन्द्र संबद्ध किया गया।इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवम् कार्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!