Uncategorized

मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता योजना की द्वितीय किश्त की राशि हितग्राहियों के खाते में किया अंतरित ।

मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता योजना की द्वितीय किश्त की राशि हितग्राहियों के खाते में किया अंतरित ।

 

जिले के 5 हजार 847 पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित।

युवाओं को भत्ते के साथ मिल रहा कौशल विकास प्रशिक्षण

 

बिलासपुर, । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय से आज बिलासपुर सहित पूरे राज्य के बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के खाते में बटन दबाकर द्वितीय किश्त की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री के बटन दबाते ही जिले के 5 हजार 847 युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इन हितग्राहियों के खाते में 2500 रूपये अंतरित किये गये, जो प्रतिमाह दिये जा रहे हैं। बिलासपुर स्थित जिला कार्यालय सभाकक्ष में संसदीय सचिव एवं विधायक  रश्मि आशीष सिंह, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष  अटल श्रीवास्तव, महापौर  रामशरण यादव, कलेक्टर  सौरभ कुमार सहित अन्य अधिकारी और युवा वर्चुअली शामिल हुए।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवाओं से चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिलासपुर जिले के युवा लालाराम कर्ष एवं हिमांशी कदम से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री को  लालाराम ने बताया कि उन्हें बेरोजगारी भत्ते के दूसरी क़िस्त की राशि मिल गई है। इस योजना के माध्यम से वे अभी असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण के बाद वे स्वयं का इलेक्ट्रॉनिक दुकान शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस योजना के धन्यवाद दिया। हिमांशी कदम ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता की राशि की दोनों क़िस्त मिल गई है। उन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में मदद मिल रही है। इससे परिवार का आर्थिक भार भी कम हो गया है। भत्ते के साथ प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, इससे हमें रोजगार भी मिलेगा। इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जिले में बेरोजगारी भत्ता के तहत अब तक 10 हजार 62 युवाओं ने पंजीयन कराया है, जिनमें से 5 हजार 847 पात्र युवाओं को बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि स्वीकृत हुई है। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलने के साथ ही उनकी रुचि के अनुसार उन्हें कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार मिलेगा और वे स्वयं का व्यवसाय भी शुरू कर सकेंगे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!