Uncategorized

30 दिवसीय महिला सिलाई मशीन का हुआ समापन एवं बकरी पालन प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ ।

30 दिवसीय महिला सिलाई मशीन का हुआ समापन एवं बकरी पालन प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ ।

बिलासपुर। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी सेन्दरी बिलासपुर में 30 दिवसीय महिला सिलाई मशीन का समापन हुआ एवं बकरी पालन हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ. विगत एक माह के प्रशिक्षण में सिलाई के साथ ही महिलाओं ने व्यावसाय के गुण ,बाजार सर्वेक्षण आदि के विषय मे प्रशिक्षण के दौरान सीखा तथा महर्षि यूनिवर्सिटी की योग प्रभारी डाॅ. गरिमा ने योग के गुर सिखाये नेशनल अकैडमी आफ रूडसेटी के छत्तीसगढ़ राज्य के असिस्टेंट कंट्रोलर अरुण कुमार सोनी के निर्देश पर प्रतिनियुक्त मूल्यांकन अधिकारी अभिजीत भट्टाचार्य एवं राजेश्वरी अग्रवाल किया गया, मूल्यांकन प्रक्रिया में लिखित ,मौखिक और प्रायोगिक परीक्षा ली गई। जिसमें सभी 32प्रशिक्षणाथीॅयों द्वारा सफलता प्राप्त किया गया । समापन समारोह में मुख्य अतिथि स्वरूप DDM NABARD अशोक कुमार साहू विभिन्न ऋण योजना पर प्रकाश डाला एवं प्रशिक्षणार्थियों को बचत करने की प्रेरणा दी विशिष्ट अतिथि स्वरूप श्री राजेश राठौर ए.डी.ओ बिल्हा रीवा अंतर्गत आई प्रशिक्षण में महिलाओं को बधाई दी एवं उन्हें प्रयत्न करते रहने की सलाह दी उन्होंने बताया की रीवा अंतर्गत और अधिक एवं बेहतर तरीके से सिलाई का कार्य करना है समस्त छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा निरंतर प्रयास करने की सलाह दी.प्रमुख संकाय दीप्ति मंडल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया । संस्थान के संकाय पुरुषोत्तम कहरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया । प्रशिक्षित का  चंद्रकला बल्लेबाज कार्यालय सहायक अंजली सोनवानी रवि शर्मा एवं सहायक उपस्थित रहे ।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!