वेलकम डिशलरी से अवैध शराब की सप्लाई, गहरी नींद में फैक्ट्री संचालक अभी तक नहीं लिखवाई थाने में रिपोर्ट।

वेलकम डिशलरी से अवैध शराब की सप्लाई, गहरी नींद में फैक्ट्री संचालक अभी तक नहीं लिखवाई थाने में रिपोर्ट।
कोटा। थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रहा वेलकम डिशलरी से लाकर अवैध शराब खपाने का कारोबार मुखबीर की सूचना पर कोटा पुलिस थाना प्रभारी ने की कार्यवाही, मिली जानकारी के अनुसार कोटा पुलिस को 26 पेटी अवैध शराब का जखीरा मिला है, सूत्रों की माने तो वेलकम डिशलरी से शराब को खपाने का कारोबार लंबे समय से चलते आ रहा है, लेकिन इस पर कार्यवाही नहीं होने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।वेलकम डिशलरी से अवैध शराब आखिर बाहर कैसे आई उठ रहे हैं कई सवाल । वेलकम डिशलरी से शराब को किसके कहने पर आस पास खपाया जा रहा, 26 पेटी शराब वेलकम डिशलरी का है जिम्मेदार वेलकम डिशलरी के मैनेजर द्वारा आखिर थाने में रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं कराई गई?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वेलकम डिशलरी में श्रीवास्तव नामक कर्मचारी का है फैक्ट्री से अवैध शराब सप्लाई करने में बड़ा हाथ,वेलकम डिशलरी में लगी है कई सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं अवैध शराब सप्लाई करने वालों की तस्वीर पुलिस को फैक्टरी संचालक से सीसीटीवी फुटेज खंगालनी चाहिए इसके माध्यम से अवैध शराब सप्लाई करने वाले कारोबारी पुलिस के हाथ लग सकते हैं। बहरहाल कोटा पुलिस द्वारा अवैध रूप से देसी प्लेन मदिरा शराब भारी मात्रा में बिक्री हेतु भंडारण कर रखने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपी सुरेंद्र कोल उम्र् 20 उम्र पुरानी बस्ती कोटा, शीमु साहू पिता गणेश साहू पता पुरानी बस्ती कोटा, सोमनाथ उर्फ सोनू पिता स्वर्गीय अशोक शर्मा उम्र 29 वर्ष पता पुरानी बस्ती कोटा के संयुक्त रूप से उनके कब्जे से 26 पेटी प्लेन देशी शराब कुल 218.160 लीटर शराब कीमती 96,960 ₹ को जप्त किया गया कार्यवाही कर जेल भी भेज दिया गया।
पार्ट 2 क्रमशः-