अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाले 4 महिला सहित 07 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 116 लीटर महुआ शराब जप्त। नाग लोक में घुसी पुलिस ।

अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाले 4 महिला सहित 07 आरोपी गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 116 लीटर महुआ शराब जप्त।
भारी मात्रा में शराब बनाने वाले लहान एवं बर्तन को किया गया नष्ट
सुदनपारा और लमकेना में की गई कार्यवाही
कोटा। थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित नगर पंचायत कोटा के वार्ड 1 सूदन पारा नाग लोक के नाम से प्रसिद्ध जगह पर कोटा पुलिस ने निजात अभियान के तहत अवैध महुआ शराब पिलाने वालों के ऊपर कार्यवाही की है, आपको बता दें इसके पहले भी कोटा थाना प्रभारी द्वारा नागलोक सूदन पारा से अवैध शराब के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।जिसके बाद भी नागलोक के शराब माफिया बाज नहीं आ रहे हैं।इसी के तहत एक बार कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा द्वारा बिलासपुर जिला कप्तान की दिशा निर्देश पर निजात अभियान के तहत पूरे टीम के साथ अवैध शराब बेचने वालों पर रेड कार्यवाही कर चार महिला सहित 7 आरोपियों को 116 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
नाग लोक में पुलिस की टीम वीडियो।
अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपी।
01. शत्रुघ्न नेताम पिता निरंजन नेताम उम्र 35 वर्ष सुदनपारा कोटा – 40 लीटर
02. प्रमोद सिंह मरावी पिता बांकेलाल मरावी उम्र 23 वर्ष सुदनपारा कोटा – 10 लीटर
03. विशेषराम संवरा पिता लोचनराम संवरा उम्र 35 वर्ष साकिन लमकेना थाना कोटा – 30 लीटर
04. सुखनीबाई पति निरंजन नेताम उम्र 50 वर्ष साकिन सुदनपारा कोटा – 08 लीटर।
05. रामकुमारी मरावी पति स्व.रामानंद मरावी उम्र 40 वर्ष सुदनपारा कोटा – 10 लीटर
06. श्यामकली सईस पिता जागेश्वर सईस उम्र 50 वर्ष लमकेना – 09 लीटर
07. सीताबाई मरावी पति बजरहा मरावी उम्र 45 वर्ष साकिन लमकेना – 09 लीटर