Uncategorized
अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाले एक महिला सहित 03 आरोपीयों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाले एक महिला सहित 03 आरोपीयों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कोटा। बिलासपुर एसपी के द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत अवैध शराब सहित अवैध कारोबारियों पर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है कोटा थाना प्रभारी द्वारा भी कोटा थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
आरोपियों के कब्जे से कुल 24 लीटर महुआ शराब जप्त
पकड़े गए आरोपियों के नाम और बरामद अवैध शराब।
01. चंद्रिका बंजारे पति चंदा बंजारे उम्र 30 वर्ष निवासी कपसिया कला थाना कोटा – 12 लीटर
02. मुन्ना लकड़ा पिता स्व.झड़ी राम लकडा उम्र 45 वर्ष निवासी औरापानी थाना कोटा जिला बिलासपुर – 08 लीटर।
03.बुढऊं धनुहार पिता शिवचरण धनुहार उम्र 66 वर्ष निवासी नेवसा थाना कोटा जिला बिलासपुर -04 लीटर ।